CMPF: 21 करोड़ के घोटाले में 297 बीसीसीएलकर्मियों पर चार्जशीट, गलत कागजात दिखा निकाली थी रकम

प्रबंधन को जांच के क्रम में 303 मामले इस तरह के प्रकाश में आए। जिसमें से छ कर्मियों की मौत हो गई है जिनकी फाइल फिलहाल बंद करने का विचार किया जा रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 08:01 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 08:01 AM (IST)
CMPF: 21 करोड़ के घोटाले में 297 बीसीसीएलकर्मियों पर चार्जशीट, गलत कागजात दिखा निकाली थी रकम
CMPF: 21 करोड़ के घोटाले में 297 बीसीसीएलकर्मियों पर चार्जशीट, गलत कागजात दिखा निकाली थी रकम

धनबाद [आशीष अंबष्ठ ]। कोल माइंस भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में गलत कागजात दिखाकर एक साल सेवानिवृत्त की उम्र सीमा बताकर 90 फीसदी तक पीएफ राशि उठाने के मामले में बीसीसीएल मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 297 कर्मियों को चार्जशीट जारी किया है। यह चार्जशीट विजिलेंस जांच में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद की गई है।

दिसबंर माह से क्रमवार पत्र जारी किया जा रहा है। इसमें शामिल आठ अधिकारियों पर भी जांच के बाद जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधन को जांच के क्रम में 303 मामले इस तरह के प्रकाश में आए। जिसमें से छ: कर्मियों की मौत हो गई है, जिनकी फाइल फिलहाल बंद करने का विचार किया जा रहा है।  घोटाला लोदना, बस्ताकोला, वेस्टर्न झरिया(भौंरा) व सीसीडब्ल्यूओ के कर्मी शामिल हैं। करीब २१ करोड़ राशि कोल माइंस भविष्य निधि संगठन को कोलियरी स्तर से गलत दस्तावेज कर भुगतान ली गई। 

लोदना एरिया में सबसे अधिक मामले पकड़ में आए है, जहां से २०९ लोगों ने गलत दस्तावेज देकर राशि निकासी की है। इसके बाद बस्ताकोला एरिया का नाम दर्ज है। घनुडीह, बेड़ा, केओसीपी, लोदना, बरारी, दोबारी आदि कोलियरी के कर्मी शामिल है। इंक्वायरी अफसर बहाल करने का आदेश : एरिया स्तर पर पिछले मामले में शिथिलता देखते हुए निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्मिक को आदेश दिया कि जल्द ही इंक्वायरी अफसर बहाल करें। 

विजिलेंस की नजर में बड़े अधिकारी पर जांच

महाप्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक, पीएफ क्लर्क सहित पांच दर्जन लोग जांच के घेरे में आ गए हैं। कई प्रमोशन पाए अधिकारी भी इस दायरे में आए गए है। अगर दोषी पाए गए तो इन अधिकारियों पर डिमोशन तक की कार्रवाई हो सकती है। 

कहां कितने मामले लोदना 209 बस्ताकोला 75 ईजे एरिया 02 सीसीडब्ल्यू (वॉशरी डिवीजन) 11 इन अधिकारियों के खिलाफ चल रही विजिलेंस की जांच एसी सिन्हा, लोदना के तत्कालीन एपीएम , मौजूदा समय में डब्ल्यूसीएल में जीएमपी  योगेंद्र कुमार, मैनेजर, लोदना कोलियरी   बीएम शिंदे वरीय अधिकारी जयरामपुर कोलियरी शैलेश कुमार वरीय प्रबंधक लोदना - चंदन प्रकाश वरीय अधिकारी तिसरा कोलियरी।  प्रभात कुमार बागडिगी कोलियरी  चंद्र प्रकाश एसीएम जय राम कोलियरी  राजकुमार निषाद संतोष कुमार महतो, शिवदास कुमार आदि क्लर्क के नाम भी शामिल हैं।  इन कर्मियों को चार्जशीट सतीश रविदास घनुडीह कोलियरी  शंकर बाउरी घनुडीह कोलियरी  रामक्षय पासवान घनुडीह कोलियरी  कैलाश भुईयां बेड़ा कोलियरी  राजेंद्र गोराई बेड़ा कोलियरी  इंदा मोदी बस्ताकोला कोलियरी  देवेंद्र प्रजापति लोदना कोलियरी  जगरनाथ दास बरारी कोलियरी  गंगाधर रजक लोदना कोलियरी  शिबू नोनियां लोदना कोलियरी  आनंदी बाउरी  बरारी कोलियरी  प्रकाश कुमार सहिस बरारी कोलियरी  बसंती हाड़ी केओसीपी  कैलाश चौधरी केओसीपी  सुकुर तुरी बस्ताकोला  राजेंद्र भुईयां दोबारी कोलियरी 

इंक्वायरी अधिकारी बहाल किया जा रहा है। गड़बड़ी करने वाले कर्मियों को चार्जशीट दिया गया है। अधिकारियों के मामले में जांच चल रही है। गड़बड़ी करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। २९७ कर्मियों के नाम इसमें शामिल हैं। 

-आरएस महापात्रा, डीपी बीसीसीएल। 

chat bot
आपका साथी