Indian Railways: यात्रीगण कृपया नोट कर लें... नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेनों का बदल गया नंबर

गोमो और बोकारो होकर चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस के नंबर बदल गए हैं। रेलवे ने वाया संबलपुर आद्रा और टाटा होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को उनके पुराने नंबर से चलाने की घोषणा कर दी है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस पुराने नंबर पर चलेगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 08:29 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:18 PM (IST)
Indian Railways: यात्रीगण कृपया नोट कर लें... नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेनों का बदल गया नंबर
स्पेशल ट्रेनें अब पुराने नंबर पर चलेंगी ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा और सियालदह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से सिर्फ 0 हटा है। पर गोमो और बोकारो होकर चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस के नंबर बदल गए हैं। रेलवे ने वाया संबलपुर, आद्रा और टाटा होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को उनके पुराने नंबर से चलाने की घोषणा कर दी है। इस रूट पर चलने वाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को भी पुराना नंबर अलाट कर दिया गया है। पुरी से आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह रूट की ट्रेनें भी पुराने नंबर से चलेंगी।

कोविड काल और अब चलने वाली ट्रेनों के नंबर 02801 - 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस प्रतिदिन  02815 - 12815 पुरी-आनंदविहार नंदनकानन एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन 02875 - 12875 पुरी - आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन 02819 - 12819 भुवनेश्वर-आनंदविहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन 02209 - 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस साप्ताहिक 02855 - 20817 भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया संबलपुर-गोमो साप्ताहिक 02813 - 22805 भुवनेश्वर -आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस वाया राउरकेला, बोकारो व गोमो साप्ताहिक 02825 - 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया आद्रा सप्ताह में दो दिन 02823 - 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया टाटा, बोकारो व गोमो सप्ताह में चार दिन

chat bot
आपका साथी