पीके राय में आज ओपन टु ऑल प्लेसमेंट ड्राइव

धनबाद : पीके राय कॉलेज में स्नातक और पीजी के पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:43 PM (IST)
पीके राय में आज ओपन टु ऑल प्लेसमेंट ड्राइव
पीके राय में आज ओपन टु ऑल प्लेसमेंट ड्राइव

धनबाद : पीके राय कॉलेज में स्नातक और पीजी के पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने की सारी बाध्यताएं हटा ली गई हैं। मंगलवार को इसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकाय के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इसके साथ ही पासआउट साल की भी बाध्यता नहीं रहेगी। किसी भी वर्ष में पासआउट छात्र-छात्राओं को शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इतना ही नहीं प्लेसमेंट को आयी 23 कंपनियों में से किसी भी कंपनी में साक्षात्कार देने की भी अनुमति मिलेगी।

पिछली बार के आयोजन में हुई अभ्यर्थियों की काफी भीड़ के मद्देनजर इस बार संकायवार अलग-अलग दिनों में तिथि तय की गई थी। सोमवार को केवल कला के पासआउट को अनुमति मिली, जिस वजह से अपेक्षाकृत काफी कम छात्र-छात्राएं ही पहुंचे। मंगलवार को ओपन टु ऑल होने से भीड़ बढ़ने की संभावना है।

----

नौ छात्रों का 3.6 लाख के पैकेज पर चयन

- कुल 270 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में मिला रोजगार

धनबाद : पहले दिन 23 कंपनियां पहुंची जिनमें स्नातक व पीजी के 270 पासआउट छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इनमें पर्पल केपीओ कंपनी ने एनरजाइजर के पद पर नौ का चयन किया। इन छात्रों को तीन लाख 60 हजार के पैकेज पर चयनित किया गया। प्लेसमेंट का उद्घाटन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा, प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय कुमार सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. डीके चौबे, डॉ. बीएन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

----

छात्र-छात्राओं के बोल

मुफलिसी के इस दौर में जहां नौकरी मिलेगी वहीं जाने को तैयार

डिग्री लेकर घूम रहे हैं सर, मुफलिसी का दौर है, क्या धनबाद और क्या बेंगलुरू। जहां नौकरी मिलेगी, वहीं काम करने को तैयार हूं।

सज्जाद अंसारी, छात्र

----

कॉलेज ने काफी अच्छी व्यवस्था की है। कई अच्छी कंपनियां भी आई हैं। कई सेक्टर के जॉब के विकल्प हैं। युवाओं के लिए अच्छा अवसर है।

श्रीपर्णा, छात्रा

----

डिग्री लेकर बैठे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा अवसर है। कोशिश कर रही हूं कि अपने शहर में ही कोई अच्छी नौकरी मिल जाए।

शगुफ्ता परवीन, छात्रा

----

पिछली बार से बेहतर व्यवस्था की गई है। कई अच्छी कंपनियां भी पहुंची हैं। उम्मीद है जो ख्वाब देखकर आयी हूं, वह हकीकत बन जाएगी।

दोयल मुखर्जी, छात्रा

----

कंपनी से जुड़े डिटेल्स का डिस्प्ले नहीं किया गया है। इससे चयन में परेशानी हो रही है। कंपनी डिटेल्स डिस्प्ले भी होना चाहिए था।

सुज्ञानी कुमारी, छात्रा

------------

अच्छी कंपनी में अवसर मिला तो दूसरे शहर में जाने को भी तैयार हूं। प्राथमिकता अपने शहर की है। यहां मिल जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।

जूली, छात्रा

----

फ्लिपकार्ट ने बतौर एचआर मेरा चयन किया है। धनबाद और बेंगलुरू का विकल्प भी दिया है। करियर संवारने का अच्छा अवसर है।

पूजा, छात्रा

----

अच्छी तनख्वाह मिली तो दूसरे शहर में जाकर काम करने के लिए भी तैयार हूं। पर कंपनियों के डिटेल्स डिस्प्ले नहीं होने से ढूंढ़ने में काफी वक्त लग रहा है।

अजय महतो, छात्र

----------------------

पिछली बार भी किस्मत आजमाया था। इस बार फिर कोशिश कर रहा हूं। उम्मीद है इस बार अच्छी कंपनी में चयन हो जाएगा।

आनंद महतो, छात्र

chat bot
आपका साथी