Corona Vaccination की सफलता के लिए भाजपा का जोर, बूथों पर बुजुर्गों की सेवा करेंगे कार्यकर्ता

भाजपा महिला मोर्चा ने भी महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रदेश कमेटी की ओर से ऐसा किया जा चुका है। अब जिला कमेटियों की ओर से 14 मार्च को यह कार्यक्रम किया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 10:57 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 11:08 AM (IST)
Corona Vaccination की सफलता के लिए भाजपा का जोर, बूथों पर बुजुर्गों की सेवा करेंगे कार्यकर्ता
कोरोना से बचाव के लिए चल रहा टीकाकरण अभियान ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। भाजपा कार्यकर्ता अब कोरोना वैक्सीन लगाने के अभियान को पूरा करने में जुटेंगे। पार्टी से निर्देश आ चुका है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी इसमें लगाया जाएगा। निर्देश है कि सभी टीकाकरण केंद्रों के बाहर पार्टी व युवा मोर्चा का शिविर लगाया जाए। शिविर में बुजुर्गों को घर से लाने व पुनः पहुंचाने, टीकाकरण केंद्र में अधिक समय लगने पर उनके चाय-पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के तहत भाजपा ने सदर अस्पताल, केंद्रीय अस्पताल, बाघमारा सामुदायिक केंद्र व अन्य सरकारी केंद्रों जहां बुजुर्गों का मुफ्त टीकाकरण कराया जा रहा है, शिविर लगाने का निर्णय लिया है। ग्रामीण भाजपा ने भी रविवार को बैठक रखी है ताकि ऐसी जगहों का चयन किया जा सके जहां अधिक भीड़भाड़ रहती हो ताकि वहां शिविर लगाया जाए। युवा मोर्चा अलग से शिविर लगाएगा। 

महिला कोरोना वारियर्स का किया जाएगा सम्मान

इस बीच भाजपा महिला मोर्चा ने भी महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रदेश कमेटी की ओर से ऐसा किया जा चुका है। अब जिला कमेटियों की ओर से 14 मार्च को यह कार्यक्रम किया जाएगा। इसके तहत महिला चिकित्सक, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी इत्यादि को सम्मानित किया जाना है।

chat bot
आपका साथी