राष्ट्र निर्माण में योगदान कर रही परिषद : पांडा

धनबाद : भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन उत्तर शाखा धनबाद की ओर से रविवार को आइएसएम क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 11:46 PM (IST)
राष्ट्र निर्माण में योगदान कर रही परिषद : पांडा
राष्ट्र निर्माण में योगदान कर रही परिषद : पांडा

धनबाद : भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन उत्तर शाखा धनबाद की ओर से रविवार को आइएसएम के मैनेजमेंट स्टडी हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय, प्रांतीय तथा शाखा स्तरीय सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष एसएन पांडा ने कहा कि परिषद समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मानव सेवा के साथ भारतीय संस्कृति और पारंपरिक विशिष्टताओं को प्राथमिकता देते हुए शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्यो का विस्तार किया जा रहा है। परिषद का कार्य इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रभावी ढंग से हो सके इसी लक्ष्य को लेकर पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। पांडा ने कहा कि बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो सरकार नहीं कर सकती है, वह हम कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिसकी जानकारी लोगों को नहीं है। परिषद सरकार की उन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है। कार्यशाला में संस्कार, सेवा, स्वच्छता, झारखंड प्रांत की स्थिति, संविधान व नियमावली, वित्तीय प्रावधान एवं अभिलेख, प्रांत दायित्वधारियों के कर्तव्य एवं दायित्व, सदस्यता विस्तार, ग्राम विकास, संपर्क सहयोग संस्कार, सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम की रूपरेखा, महिला कार्यक्रम संस्कृति सप्ताह, सूचना एवं तकनीकी का प्रयोग, लेखा प्रबंधन पर मौजूद शाखा पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन किया। इस दौरान मुक्त चिंतन में अनेक विषयों पर चर्चा की गई तथा सदस्यों की शंकाओं का निवारण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आइएसएम के प्रो. धीरज कुमार ने किया। एचआर सिंह, आरआर महर्षि, पीके अंबष्ठ, सरिता सिन्हा, कुलबीर सलूजा, दीपक रुइया, जेपी सिंह, पीके सिन्हा, एचपी भगत ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी