गैस वितरण के लिए नए सिरे से बनेगी लाभुकों की सूची

साथ ही कितने लाभुकों को गैस मिला। इसकी जानकारी पीडीएस दुकानदारों को नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:38 AM (IST)
गैस वितरण के लिए नए सिरे से बनेगी लाभुकों की सूची
गैस वितरण के लिए नए सिरे से बनेगी लाभुकों की सूची

संस, कालूबथान : कलियासोल प्रखंड सभागार में गुरुवार को एमओ सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों की बैठक बुलाई गई। बैठक में कहा गया कि उज्ज्वला योजना से वंचित सभी लाल, पीला एवं अंत्योदय लाभुकों को गैस मुहैया कराने के लिए घर घर जाकर एक सूची तैयार करें। ताकि उज्ज्वला योजना से वचित लाभुकों के कागजात तैयार कर उसे गैस मुहैया कराएं। बैठक में दुकानदारों ने बताया कि पूर्व में गैस एजेंसी द्वारा बिचौलियों के माध्यम से लाभुकों से पांच पांच सौ रुपया घुस लेकर गैस दिया गया है। साथ ही कितने लाभुकों को गैस मिला। इसकी जानकारी पीडीएस दुकानदारों को नहीं है। जिस पर एमओ ने कहा कि नये सिरे से सूचि तैयार करें। अगर गैस कनेक्शन में कोई एक रुपया भी घुस मांगे तो एजेंसी के अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कारवाई कि जाएगी। गैस वितरण के दौरान प्रखंड के अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी कि उपस्थिति भी अनिवार्य होगी। वही एमओ ने कहा कि क्षेत्र में जांच करें कि कोई असहाय वृद्ध है तो उसका आधार कार्ड लेकर उसे अन्नपूर्णा योजना का लाभ दिलाएं। इसके लिए क्षेत्र के मुखियों को सरकार से दस हजार रुपया का राशि दिया गया है। बैठक मे क्षेत्र के दर्जनों पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी