बीसीसीएल ने मनाया सेवा दिवस, 4500 जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

धनबाद भारत कोकिग कोल लिमिटेड ने रविवार को सेवा दिवस मनाया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी बस्ती झारखंड मोड़ वाल्मीकि नगर रिफ्यूजी मार्केट पुराना बाजार पुराना स्टेशन के पास काठपुल सफाई कर्मचारी बस्ती बरमसिया कुष्ठ बस्ती आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आ‌र्ट्स जगजीवन नगर हरिजन बस्ती कोला कुसमा स्नेह परोपकार केंद्र कोयला नगर आदि स्थानों पर बीसीसीएल (मुख्यालय) के सीएसआर विभाग ने 4500 कंबल बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 10:43 PM (IST)
बीसीसीएल ने मनाया सेवा दिवस, 4500 जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
बीसीसीएल ने मनाया सेवा दिवस, 4500 जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

धनबाद : भारत कोकिग कोल लिमिटेड ने रविवार को सेवा दिवस मनाया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी बस्ती, झारखंड मोड़, वाल्मीकि नगर, रिफ्यूजी मार्केट पुराना बाजार, पुराना स्टेशन के पास काठपुल सफाई कर्मचारी बस्ती, बरमसिया कुष्ठ बस्ती, आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आ‌र्ट्स, जगजीवन नगर, हरिजन बस्ती कोला कुसमा, स्नेह परोपकार केंद्र कोयला नगर आदि स्थानों पर बीसीसीएल (मुख्यालय) के सीएसआर विभाग ने 4,500 कंबल बांटे।

स्नेह परोपकार केंद्र, कोयला नगर में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी गोपाल सिंह, तकनीकी निदेशक परिचालन राकेश कुमार, तकनीकी निदेशक योजना एवं परियोजना चंचल गोस्वामी, वित्त निदेशक समीरन दत्ता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सीएमडी ने सफाई कर्मियों के प्रयासों को सम्मान देने और इस दिवस को सेवा का सच्चा उत्सव बनाने के लिए बीसीसीएल की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने आग्रह किया कि वे खुद को बीसीसीएल परिवार का एक अंग समझें। एक- दूसरे का उत्थान करें। अगर किसी का भला न कर पाएं तो बुरा भी ना करें। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा को अत्यधिक महत्व दें। सीएमडी गोपाल सिंह ने डॉ. बीआर आंबेडकर मार्शल आर्ट स्कूल, जगजीवन नगर, भेलाटांड़ हरिजन बस्ती, शंकर दयाल सिंह मेमोरियल स्कूल, काकोमठ कतरास में आयोजित कार्यक्रमों का भी दौरा किया। आसपास के इलाकों से आए लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इसके अतिरिक्त, धनबाद स्टेशन, पुराना बाजार, रणधीर वर्मा चौक, गोल्फ ग्राउंड आदि जैसे विभिन्न स्थानों पर बेरोजगार और बेघर लोगों के बीच रात्रि 11 बजे से कंबल वितरण किया गया। बीसीसीएल प्रबंधन ने निर्णय लिया कि प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को सेवा दिवस मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी