बीसीसीएल बोर्ड मीटिंग में 730 करोड़ के बजट को मंजूरी

बीसीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार को कोयला भवन धनबाद में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 10:42 AM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 10:53 AM (IST)
बीसीसीएल बोर्ड मीटिंग में 730 करोड़ के बजट को मंजूरी
बीसीसीएल बोर्ड मीटिंग में 730 करोड़ के बजट को मंजूरी

जागरण संवाददाता, धनबाद: बीसीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार को कोयला भवन धनबाद में हुई। बैठक की अध्यक्षता बीसीसीएल सीएमडी व बोर्ड के चेयरमैन अजय कुमार सिंह ने की। कोयला डिस्पैच पर मंथन के साथ इसकी गुणवत्ता बेहतर करने पर गहन चर्चा हुई। कहा गया कि उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को हर दिन का लक्ष्य निर्धारित है, उस अनुरूप काम करना होगा। उसको तय करना ही होगा। तभी लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकेगा। गत वित्तीय वर्ष का लेखा प्रस्तुत हुआ। इसमें कंपनी को 980 करोड़ का नुकसान हुआ है। चालू वित्त वर्ष की योजनाओं के लिए 730 करोड़ के बजट की मंजूरी दी गई।

बैठक में जमीन अधिग्रहण कर नई परियोजनाओं की शुरुआत करने, स्वास्थ्य जाच उपकरण व जरूरी मशीनें खरीदने की बात तय हुई। कतरास एरिया में आउटसोर्सिग पैच विस्तारीकरण की मंजूरी दी गई। बैठक में कोल मंत्रालय के संयुक्त सचिव एनके सुधाशु, स्वतंत्र निदेशक हरि सिंह यादव, डॉ. एनके लोमस, तकनीकी निदेशक डी गागुली, एनके त्रिपाठी, आरएस महापात्रा, केएस राजशेखर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी