BBMKU: 2 जुलाई से बैचलर और मास्टर डिग्री की होने वाली परीक्षाएं स्थगित, छात्रों को किया जा सकता प्रमोट

कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर झारखंड सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके बाद बीबीएमकेयू ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 09:42 AM (IST)
BBMKU: 2 जुलाई से बैचलर और मास्टर डिग्री की होने वाली परीक्षाएं स्थगित, छात्रों को किया जा सकता प्रमोट
BBMKU: 2 जुलाई से बैचलर और मास्टर डिग्री की होने वाली परीक्षाएं स्थगित, छात्रों को किया जा सकता प्रमोट

धनबाद, जेएनएन। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) धनबाद ने 2 जुलाई से होने वाली बैचलर, मास्टर, एलएलबी, एमबीबीएस समेत तमाम विषयों की परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही 2 जुलाई से परीक्षा को लेकर धनबाद और बोकारो जिले के कॉलेजों के छात्रों में जो असमंजस की स्थति बनी हुई थी वह समाप्त हो गई है। 

कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर झारखंड सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके बाद बीबीएमकेयू ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की शनिवार को बैठक हुई। इस बैठक में सभी परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही हर तरह के फॉर्म भरने पर भी रोक लगा दी गई है।

प्रति कुलपति डॉ. अनिल कुमार महतो और परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने को देखते हुए सभी सेमेस्टर के इंटरनल और एक्सटर्नल परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में परीक्षा एवं अन्य गतिविधियों को लेकर आदेश जारी किया जाएगा।

2 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किए जाने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि बीबीएमकेयू भी अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर शेष को प्रमोट कर सकता है। लॉकडाउन के कारण रांची और कोल्हान विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय ले चुका है। IIT(ISM) धनबाद भी छात्रों को प्रमोट कर रहा है। 

chat bot
आपका साथी