सोच-समझकर निकलें घर से, वरना पूजा में कहीं भी अटक सकती है आपकी गाड़ी... जगह-जगह बैरिकेडिंग

दुर्गापूजा को लेकर शहर में लगभग सारी तैयारी हो चुकी है। आज सभी पूजा पंडालों के पट भी खुल जाएंगे। पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। कई जगह पर बैरिकेड व ड्राॅप गेट लगाए गए है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 01 Oct 2022 12:53 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2022 12:53 PM (IST)
सोच-समझकर निकलें घर से, वरना पूजा में कहीं भी अटक सकती है आपकी गाड़ी... जगह-जगह बैरिकेडिंग
आपको पैदल ही पूजा पंडाल तक जाना होगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद: दुर्गापूजा को लेकर शहर में लगभग सारी तैयारी हो चुकी है। आज सभी पूजा पंडालों के पट भी खुल जाएंगे। पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। कई जगह पर बैरिकेड व ड्राॅप गेट लगाए गए है।

स्टीलगेट में बनाए गए पूजा पंडाल तक आने वालों को कोला कुसुमा मोड़, स्टील गेट, न्यू काॅलोनी मोड, चूना गोदाम, सीसी डब्ल्यूओ न्यू बैंक कॉलोनी, सुभाष चौक, कोचा कुल्ही, दास टोला और साव पाड़ा में बैरिकेड व ड्राॅप गेट का सामना करना पड़ेगा। यानी इससे आगे वाहन ले जाना संभव नहीं है। यहां से आपको पैदल ही पूजा पंडाल तक जाना होगा।

झारखंड मैदान में बने पूजा पंडाल तक पहुंचने के लिए पानी टंकी, जिला परिषद गेट, बिजली चौक, तिवारी होटल, हीरापुर टेलीफोन एक्सचेंज, बिहारी लाल चौधरी, अभय सुंदरी स्कूल, झारखंड मैदान के पास ड्राॅप गेट झेलना पड़ेगा। बैंक मोड़ व तेतुलतल्ला का पंडाल देखने के लिए लोगों को झरिया पुल, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, हावड़ा मोटर, जोरा फाटक और मटकुरिया चेक पोस्ट में बैरिकेड व ड्राॅप गेट का सामना करना पड़ेगा। झारखंड मोड़ जानेवाली सड़क पर बुधनी हटिया, सी ब्लॉक पानी टंकी मोड़ व भूली आनेवाले रास्ते में ई ब्लॉक में ड्राॅप गेट का सामना करना पड़ेगा।

इसके अलावा केंदुआडीह मोड़, धनसार मोड़, कतरास मोड़ से केंदुआडीह जानेवाला मार्ग में, बस्ताकोला से कतरास मोड़ आनेवाले मार्ग में (गोशाला ओपी के पास), बोर्रागढ़ (आबो देवी पेट्रोल पंप के पास), जोड़ापोखर (डिनोबली स्कूल गेट के पास), गोल बिल्डिंग व मेमको मोड़ के पास ड्राॅप गेट रहेगा। वहीं शहर से बाहर गोधर मोड़, केंदुआडीह रोड, केंदुआडीह थाना दुर्गा मंदिर (खेरा रोड), लहरा मंदिर (गोधर), कतरास मोड़ झरिया, लक्ष्मीनिया मोड़ झरिया, बाटा मोड़ झरिया, इंदिरा चौक झरिया, फुसबंगला में शिव मंदिर के पास, जोड़ापोखर थाना के पास, शालीमार मछली पट्टी के पास, जामाडोबा चौक तथा बाजार, स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल में गुहीबांध बस स्टैंड के पास, अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास, स्वास्तिक सिनेमा हाल के बगल में गुहीबांध बस स्टैंड के पास, अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास ड्राॅप गेट व बैरिकेडिंग रहेगी।

chat bot
आपका साथी