बाल-बाल बची बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर, हाइवा के उड़े परखच्चे

बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर तड़के 4.46 पर हेंदेगिर से खुली थी। यात्रियों से भरी टे्रन कुछ ही किलोमीटर आगे बढ़ी थी कि रेलवे ट्रैक पर खड़े हाईवा जेएच13सी-7948 से टक्कर हो गई।

By mritunjayEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 01:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 01:12 PM (IST)
बाल-बाल बची बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर, हाइवा के उड़े परखच्चे
बाल-बाल बची बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर, हाइवा के उड़े परखच्चे
धनबाद, जेएनएन। रेलवे ट्रैक के एक छोर से दूसरी ओर पहुंचने के लिए हाइवा के चालक ने वाहन को पटरी के ऊपर से कुदाने की कोशिश की और इसी दौरान टायर पंचर हो गया। चालक कुछ कर पाता इसी बीच उस ट्रैक पर बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर आ गई। पैसेंजर ट्रेन के टक्कर से हाइवा के परखचे उड़ गए। संयोग से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। घटना धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-हेंदेगिर रेलखंड के बीच हुई। इस वजह से लगभग चार घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा। 

बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर तड़के 4.46 पर हेंदेगिर से खुली थी। यात्रियों से भरी टे्रन कुछ ही किलोमीटर आगे बढ़ी थी कि रेलवे ट्रैक पर खड़े हाइवा जेएच13सी-7948 से टक्कर हो गई। इसमें रेल इंजन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि टे्रन चालक एस रविदास, सहायक, चालक सौरभ कुमार व गार्ड एमडी वर्मा सुरक्षित हैं। तड़के लगभग पांच बजे हुई घटना के बाद सुबह नौ बजे परिचालन सामान्य हुआ। 

chat bot
आपका साथी