निगम ट्रेड लइसेंस दें वरना पैसा वापस करे : बैंक मोड़ चैंबर

जागरण संवादाता धनबाद मंगलवार को बैंक मोड़ चैंबर आफ कामर्स के कार्यकारिणी की तीसरी बैठक चैंबर भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम के कार्यों के प्रति असंतोष जाहिर किया गया। मुख्य रुप से पार्किंग भाड़ा बढ़ाने और ट्रेड लाइसेंस नहीं देने को लेकर चैंबर की नाराजगी साफ रूप से सामने आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:00 PM (IST)
निगम ट्रेड लइसेंस दें वरना पैसा वापस करे : बैंक मोड़ चैंबर
निगम ट्रेड लइसेंस दें वरना पैसा वापस करे : बैंक मोड़ चैंबर

जागरण संवादाता, धनबाद : मंगलवार को बैंक मोड़ चैंबर आफ कामर्स के कार्यकारिणी की तीसरी बैठक चैंबर भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम के कार्यों के प्रति असंतोष जाहिर किया गया। मुख्य रुप से पार्किंग भाड़ा बढ़ाने और ट्रेड लाइसेंस नहीं देने को लेकर चैंबर की नाराजगी साफ रूप से सामने आई। बताया गया कि पार्किंग स्टैंड पर वाहनों से 10 से 20 रुपये की वसूली की जा रही है, जो गलत है। वहीं ट्रेड लाइसेंस को लेकर चैंबर ने कहा कि इसकी फीस जमा किए हुए महीनों बीत गए हैं, लेकिन अभी तक व्यापारियों एवं दुकानदारों को निगम की ओर से लाइसेंस नहीं दिया गया है। यदि निगम के लिए इसकी जरुरत नहीं है तो राशि वापस कर इसकी सूचना जारी कर दे। इन मुद्दों के अलावा चैंबर की ओर से बताया गया कि शहर में साइबर क्राइम काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस पर रोक लगाने के लिए चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त एवं एसएसपी से भेंट मुलाकात कर अपनी बातों को रखेगा। आनलाइन व्यापार को छोटे-छोटे व्यापारियों के लिए जानलेवा बताया गया। चैंबर की चर्चा में कहा गया कि देश की कुल आबादी के 10 फीसद लोग भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं। मुट्ठीभर बड़े और सक्षम लोग अपनी मनमानी से जनता को प्रलोभन देकर एक दो बार घाटे में भी माल बेचकर सभी व्यापारियों की जीविका से खेल रहे हैं। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को पत्र लिखा कर शिकायत की जाएगी। बैठक में इसके अलावा बिजली का फिक्सड चार्ज, यूजर चार्ज आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, सुरेंद्र अरोड़ा, लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी, सुदर्शन जोशी, संजय लोधा, मुकेश सोमानी, सुरेश अग्रवाल, बलबीर सिंह राजपाल, अनिल कुमार, साहिद परवेज, राजेश टंडन, नरेश खेरिया, रोहित लिखमनिया, विनय केजरीवाल समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी