Road Rage Attack: होली की रात स्टील गेट में बोलेरो से सटी स्कूटी, मेडिकल छात्रों को रगेदकर पीटा

Road Rage Attack मारपीट की घटना सुनकर SNMMCH हॉस्टल में रह रहे तमाम मेडिकल स्टूडेंट भी निकल गए। दोनों तरफ से टकराव की नाैबत आ गई। अस्पताल में सेवा देने आईएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना सरायढेला थाना को दी। दल बल के साथ थानेदार पहुंचे।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 12:28 PM (IST)
Road Rage Attack: होली की रात स्टील गेट में बोलेरो से सटी स्कूटी, मेडिकल छात्रों को रगेदकर पीटा
बोलेरो पर सवार सवार दबंगों ने मेडिकल छात्रों की पिटाई की ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। होली की रात शहर के स्टील गेट में रोड रेज की घटना घटी। सड़क पर बोलेरो से एक स्कूटी सट गई। इसके बाद बोलेरो पर सवार गुस्से में बाहर निकले। स्कूटी रोककर उसपर सवार दो की पिटाई कर दी। दोनों शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के छात्र थे। मामला यही पर खत्म नहीं हुआ। बोलेरो पर दबंग किस्म के युवक थे। उनपर होली में शराब की मस्ती का नशा था। सो छात्रों ने विरोध किया तो उन्हें खदेड़ते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर तक पहुंच गए। इसके बाद दोनों तरफ से देख लेने की धमकी दी गई। टकराव की नाैबत आ गई। सरायढेला थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।

मेडिकल कॉलेज परिसर में काफी देर तक हुआ हंगामा

सोमवार की रात एसएनएमएमसीएच के परिसर में बाहरी दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। दबंगों ने दो मेडिकल स्टूडेंट्स पर हमला कर दिया। सूचना पर सरायढेला थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे। काफी देर तक हो-हंगामा के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसकी शिकायत सरायढेला थाना से की। मेडिकल स्टूडेंट स्कूटी से स्टील गेट जा रहे थे, उनके आगे कुछ दबंग अपनी बोलेरो लेकर जा रहे थे। बोलेरो ने अचानक ब्रेक लगाया, इतने में पीछे से आ रहे हैं मेडिकल स्टूडेंट की स्कूटी सट गई। इसे देखते ही बोलेरो में बैठे लोग आग बबूला हो गए और मेडिकल स्टूडेंट को खदेड़ने लगे। मेडिकल स्टूडेंट अपनी स्कूटी लेकर कॉलेज परिसर में आ गए। पीछे से बोलेरो सवार भी पहुंच गए। यह सभी एक विशेष घराने का नाम लेकर अपना परिचय बता रहे थे। इसके बाद स्टूडेंट के साथ मारपीट शुरू कर दी। सभी बाहरी लोग शराब के नशे में थे।

हॉस्टल के मेडिकल स्टूडेंट भी होने लगे जमा

मारपीट की घटना सुनकर हॉस्टल में रह रहे तमाम मेडिकल स्टूडेंट भी निकल गए। दोनों तरफ से टकराव की भारी नाैबत आ गई। अस्पताल में सेवा देने आईएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना सरायढेला थाना को दी। दल बल के साथ थानेदार पहुंचे और दबंगों को खदेड़ना शुरू किया। काफी समझाने बुझाने के बाद मेडिकल स्टूडेंट भी शांत हुए। 

गर्ल्स हॉस्टल के पास ही होता रहा हंगामा

अस्पताल परिसर में जहां मारपीट और हंगामा हो रहा था, वहां से सटे गर्ल्स हॉस्टल का दो ब्लॉक है। हॉस्टल में रह रही लड़कियां भी काफी भयभीत हो गई। उसके बाद पुलिस बल समझाने बुझाने में लग गई। किसी तरह मामला शांत हुआ। 

मेडिकल स्टूडेंट को को दिलाई जाए सुरक्षा :आईएमए

आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ सुशील कुमार ने सभी मेडिकल स्टूडेंट सुरक्षा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में काफी संख्या में छात्राएं रहती है ऐसे में इस तरह से हरकत से सुरक्षा की कमी महसूस हो रही है। किसी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी