राजू यादव की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा

संस जामाडोबा-डुमरी-सिदरी शहीद राजू यादव की पुण्यतिथि पर रविवार को जामाडोबा-भूतगढि़या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:30 PM (IST)
राजू यादव की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा
राजू यादव की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा

संस, जामाडोबा-डुमरी-सिदरी : शहीद राजू यादव की पुण्यतिथि पर रविवार को जामाडोबा-भूतगढि़या में राजू यादव स्मारक समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शहीद राजू की धर्मपत्नी पूर्व मंत्री आबो देवी व संचालन आजसू नेता उदय शर्मा ने की। शहीद राजू की तस्वीर पर सर्वप्रथम आबो देवी, पुत्र संजय कुमार, अवधेश कुमार, सुमेश कुमार, पुत्रियां गायत्री कुमारी, आरती कुमारी, पौत्र संदेश कुमार, बहुएं व स्वजनों के अलावा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री आबो देवी ने कहा कि झरिया में माफिया संस्कृति की धधक रही आग को काबू में कर राजू यादव ने आमजनों का राज स्थापित किया था। कहा कि यहां की जनता को आबो देवी अब अच्छी नहीं लगती हैं तो गरीब के बेटे को ही विधायक बनाएं। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव व राजू के पुत्र अवधेश कुमार ने कहा कि पिता ने हमेशा संघर्ष की राह अपनाया। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। मौके पर जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष पिटू कुमार सिंह, दलित शोषण मुक्ति मंच झारखंड राज्य के कन्वेयर शिव बालक पासवान, झामुमो के केंद्रीय सदस्य सपन बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, महेंद्र यादव, रामबाबू यादव, सियाराम यादव, भुटका, रामअवतार गोप, रामाशंकर तिवारी, जीतू पासवान, राकेश सिंह, मदन राम, प्रसादी साव, रामाशीष यादव, गोलू यादव, कामेश्वर, मनीष सिंह, मनोज, कैलाश यादव, मुर्शीद, कामेश्वर सिंह, बिहारी यादव, राकेश तिवारी आदि थे।

शहीद राजू के अनुज भाजपा नेता योगेंद्र यादव ने भी अपने आवास में स्वजनों के साथ बड़े भाई को श्रद्धांजलि दी। डुमरी दो नंबर में लोगों ने शहीद राजू को श्रद्धांजलि दी। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बीरेंद्र प्रसाद, राजू देव, मुन्ना यादव, दिलीप यादव, सुरेंद्र कुमार आदि थे। रांगामाटी मैदान सिदरी स्थित शहीद राजू यादव स्मारक स्थल पर उनके पुत्र आजसू के अवधेश कुमार, उदय शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सैयद फैजान, बमबम यादव, मनीष सिंह, गजेंद्र पासवान, उमाशंकर यादव, पिटू यादव, राजेंद्र प्रसाद, सावित्री देवी, अमित सिंह, दुर्गा देवी, सुमेश कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी