दो साल देरी के बाद अब शुरू होगा रूर्बन मिशन

धनबाद : दो साल की देरी के बाद अब जिले में गांवों को शहरों के समान सुविधाएं मिलने की उम्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 07:59 PM (IST)
दो साल देरी के बाद अब शुरू होगा रूर्बन मिशन
दो साल देरी के बाद अब शुरू होगा रूर्बन मिशन

धनबाद : दो साल की देरी के बाद अब जिले में गांवों को शहरों के समान सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत गांवों में शहर के समान सुविधाएं विकसित की जाएंगी। शनिवार को उपविकास आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बलियापुर प्रखंड स्थित आदर्श पंचायत करमाटाड में सासद आदर्श ग्राम योजना और श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। पूर्वी टुंडी और गोविंदपुर के आदर्श पंचायतों में लंबित योजनाओं पर चर्चा करते हुए 15 दिनों के अंदर एमआइएस में क्लोज करने का आदेश दिया।

रूर्बन मिशन के तहत बलियापुर के पलानी क्लस्टर के सात पंचायतों के लिए की जाने वाली 42 बिंदुओं वाली योजनाओं की समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया। समीक्षा के दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण, डिजिटल साक्षरता, दुग्ध उत्पादन, सड़क निर्माण, मॉडल आगनबाड़ी केंद्र, मॉडल विद्यालय, कृषक लोन, मुद्रा लोन, मशरूम की खेती, तालाब का जीर्णोद्धार, सोक पिट का निर्माण, पशुपालन के लिए शेड के निर्माण पर जोर दिया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हेमा कुमारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन, गव्य विकास पदाधिकारी, सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, बलियापुर बीडीओ व सीओ, रूर्बन मिशन के स्वाधीन और चक्र भूषण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी