Indian Railways IRCTC: धनबाद से मध्यप्रदेश के बीच चलने वाली इस ट्रेन में अब वेटिंग टिकट का टेंशन नहीं, डीआरएम ने बताई वजह

रेलवे ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर दो एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का एलान कर दिया है। इनमें एक स्लीपर और दूसरा थर्ड एसी का कोच होगा। 26 अगस्त नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। शक्तिपुंज एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश जाने की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 07:20 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 07:20 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: धनबाद से मध्यप्रदेश के बीच चलने वाली इस ट्रेन में अब वेटिंग टिकट का टेंशन नहीं, डीआरएम ने बताई वजह
वाया धनबाद हावड़ा से जबलपुर के बीच चलती शक्तिपुंज एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। पश्चिम बंगाल और झारखंड से मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने इस रूट की सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर दो एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का एलान कर दिया है। इनमें एक स्लीपर और दूसरा थर्ड एसी का कोच होगा। 26 अगस्त नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। शक्तिपुंज एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश जाने की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है। पश्चिम बंगाल बंगाल के साथ-साथ झारखंड के बड़े हिस्से से ट्रेन गुजरती है। धनबाद के साथ बोकारो जिले के कई रेलवे स्टेशन समेत बरकाकाना, लातेहार, बरवाडीह और डाल्टनगंज समेत आसपास के यात्री भी इस ट्रेन से जबलपुर तक का सफर पूरा करते हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और उसके आसपास के शहरों तक पहुंचने के लिए भी प्रतिदिन चलने वाली यही ट्रेन है।

धनबाद मंडल होकर चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों में स्थाई तौर पर एक शयनयान एवं एक वातानुकूलित 3 टायर के अतिरिक्त डब्बे जोड़े जाएंगे-
⚡ 01447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 26.08.21 को जबलपुर से चलने वाली।
⚡ 01448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 28.08.21 को हावड़ा से चलने वाली। — DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) August 24, 2021

डीआरएम ने ट्वीट कर दी डिब्बे जोड़ने की जानकारी

झारखंड के कारोबारियों को बंगाल पहुंचाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है, जिसमें सालों भर यात्रियों की अच्छी संख्या रहती है। स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में यात्रियों की लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट के मद्देनजर ही रेलवे ने इस ट्रेन में 2 कोच स्थाई तौर पर जोड़ने का निर्णय लिया है। स्लीपर और थर्ड एसी के को जोड़ने से लगभग डेढ़ सौ यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी। खास तौर पर वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को रेलवे के इस निर्णय से बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर दो अतिरिक्त कोच जोड़ने की जानकारी दी है। 

त्योहारी सीजन से पहले कोच बढ़ाने का यात्रियों ने किया स्वागत

त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। इससे ठीक पहले रेलवे ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस में थर्ड एसी और स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। रेलवे के फैसले का यात्रियों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि बरकाकाना, लातेहार रूट से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस एकलौती ट्रेन है, जिसमें काफी भीड़ होती है। ऐसे में रेलवे का स्थाई तौर पर 2 को जोड़ने का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी। 01447 जबलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 26 अगस्त से 01448 हावड़ा - जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 28 अगस्त से

chat bot
आपका साथी