भारी वाहन से चकमा खाकर परियोजना में गिरा, जख्मी हुआ अधेड़

धनसार विश्वकर्मा परियोजना मार्ग में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे भारी वाहन से चकमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:06 PM (IST)
भारी वाहन से चकमा खाकर परियोजना में गिरा, जख्मी हुआ अधेड़
भारी वाहन से चकमा खाकर परियोजना में गिरा, जख्मी हुआ अधेड़

धनसार : विश्वकर्मा परियोजना मार्ग में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे भारी वाहन से चकमा खाकर 55 वर्षीय अधेड़ टनटन रवानी बंद पड़ी सद्भाव आउटसोर्सिंग परियोजना के लगभग 50 फीट नीचे बेंच में जा गिरा। टनटन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर यूनियन नेता अरविद सिंह, नंदलाल महतो, भूषण महतो व केके सिंह ने इसकी जानकारी विश्वकर्मा परियोजना प्रबंधन को दी। प्रबंधक रानू रंजन, अधिकारी ए गांधी, सीआइएसएफ व माइंस रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची। चार घंटे की मशक्कत के बाद टनटन को निकालकर इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया। मंगलवार को घटना की जानकारी लेने कुसुंडा के जीएम वीके गोयल परियोजना पहुंचे। कहा कि टनटन मानसिक रूप से बीमार है। टहलते हुए विश्वकर्मा परियोजना में घुस गया था। वाहन को देखकर वह डर गया। बंद परियोजना के किनारे खड़ा हो गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर परियोजना के बेंच में गिर गया। संयोग अच्छा था कि वह बेंच पर जा फंसा। उसका इलाज कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी