मतदाता जागरूकता अभियान और राजनीति साथ-साथ, एबीवीपी का तैयार हो रहा प्लान

ABVP झारखंड प्रदेश की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को हीरापुर अग्रसेन भवन में शुरू हुई है। मुख्य रूप से परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के रघुनंदन उपस्थित थे।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 06:37 PM (IST)
मतदाता जागरूकता अभियान और राजनीति साथ-साथ, एबीवीपी का तैयार हो रहा प्लान
मतदाता जागरूकता अभियान और राजनीति साथ-साथ, एबीवीपी का तैयार हो रहा प्लान

धनबाद, जेएनएन। आम छात्र संगठनों की तरह आरएसएस का छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) लोकसभा चुनाव में खुलकर किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में काम नहीं करेगी। लेकिन, वह शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी। इस दाैरान जनता के बीच सर्जिकल स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी केंद्र सरकार और सेना की बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश की जाएगी। 


 

अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को हीरापुर अग्रसेन भवन में शुरू हुई है। मुख्य रूप से परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के रघुनंदन उपस्थित थे। उन्होंने पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना को सलाम किया तो सशक्त नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा है कि आज दुनिया भारत के नेतृत्व को गंभीरता से लेता है। उसकी बातों को सुनता है। इसी कारण दो दिन के अंदर विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी सुनिश्चित हो सकी। 

बैठक में आए प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे बैठक से लाैटने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस दौरान सरकार के पांच सालों के कार्यों से आम आदमी को अवगत कराया जाय। प्रगति पथ पर बढ़ते भारत अभियान से युवाओं को जोड़ा जाए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रदेश संगठन मंत्री यज्ञवल्लव शुक्ला, रोशन सिंह, अमन, अभिषेक आदि भाग ले रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी