पूर्वी जोन एथलेटिक्स में धनबाद के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

नीतू कुमारी ने 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ एवं 4 गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:37 AM (IST)
पूर्वी जोन एथलेटिक्स में धनबाद के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन
पूर्वी जोन एथलेटिक्स में धनबाद के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

धनबाद, जेएनएन। पटना में हुए 30 वें पूर्वी जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धनबाद के एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण, तीन रजत एवं दो कांस्य पदक प्राप्त किया। बालक वर्ग में धनबाद के आदित्य प्रकाश सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे। आदित्य ने 110 मीटर हर्डल, 400 मी. हर्डल एवं मिडले रिले में स्वर्ण पदक जीता। नीतू कुमारी ने 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ एवं 4 गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अमृत पाल सिंह को ट्रिपल जंप, रोहित कुमार को हैमर में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

अमित कुमार रवानी को 800 मीटर, कुमार प्रिंस को ट्रिपल जंप और निशा कुमारी को हैमर में रजत प्राप्त हुआ। विवेक कुमार सिंह ने हैमर और ज्योति कुमारी ने मिडले रिले में कास्य प्राप्त किया। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आई रेजा ने कहा कि पूर्वी जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर धनबाद के खिलाड़ियों ने धनबाद समेत पूरे सूबे का नाम रोशन किया है।

आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ी पदक जीत कर आएंगे। विजेता खिलाड़ियों को धनबाद एथलेटिक्स संघ के महासचिव बंधन टोप्पो, अभिजीत पात्रा, फिरोज रजा, अनुपम माहता, राणा प्रताप सिंह, शैलेश कुमार, मो. फरीद, जयराम भगत, मो. सरफराज खान, लखबीर सिंह, जयश्री गोराई, विपिन पांडेय, प्रदीप मरांडी, राम अयोध्या ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी