650 शिक्षकों को दिया गया स्मार्ट क्लासरूम का प्रशिक्षण

धनबाद आइटी कंपनी मेसर्स प्लानेट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर के तहत बाघमारा तोपचांची निरसा पूर्वी टुंडी बलियापुर तथा टुंडी प्रखंड के 129 उच्च विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय के 650 शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लासरुम का प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत के निर्देश पर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 05:34 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 05:34 AM (IST)
650 शिक्षकों को दिया गया स्मार्ट क्लासरूम का प्रशिक्षण
650 शिक्षकों को दिया गया स्मार्ट क्लासरूम का प्रशिक्षण

धनबाद : आइटी कंपनी मेसर्स प्लानेट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर के तहत बाघमारा, तोपचांची, निरसा, पूर्वी टुंडी, बलियापुर तथा टुंडी प्रखंड के 129 उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय के 650 शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लासरुम का प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत के निर्देश पर किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ बलविदर सिंह छावड़ा ने सभी प्रशिक्षक, शिक्षक और विद्यालय प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सेंटर के रिजनल हेड धर्मेंद्र कुमार साहू, दीपेंद्र सिंह छावड़ा, गुरुभजन सिंह छावड़ा, मनीष कुमार, कौशिक गुप्ता, रंजीत बेरा व अन्य लोग मौजूद थे। बीआइटी में खाली सीटों में ऑनलाइन नामांकन के लिए 12 से होगी द्वितीय काउंसलिग

सिदरी : बीआइटी सिदरी में खाली रह गए 229 सीटों पर नामांकन के लिए जेसीईसीई बोर्ड 12 से 17 नवंबर तक द्वितीय काउंसलिग करेगी। बीआइटी सिदरी के यूजी प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अरविद कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में भी नामांकन आनलाइन ही होगा। अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को नामांकन के लिए बीआइटी सिदरी में आने की आवश्यकता नहीं है। बीआइटी के वेब साइट पर नामांकन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं। स्नातकोत्तर में नामांकन को 16 से खुलेगा चांसलर पोर्टल

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शैक्षणिक सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए 16 से 30 नवंबर तक चांसलर पोर्टल खुलेगा। नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन नामांकन आवेदन निर्धारित तिथि के बीच जमा कर सकते हैं। नामांकन के लिए आवेदन फीस के रूप में सौ रुपये का भुगतान छात्र-छात्राओं को करना होगा। यह भुगतान एबीआइ गेटवे के माध्यम से विश्वविद्यालय के नाम पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी