512 शिक्षकों का होगा रेशनलाइजेशन, काउंसेलिंग नौ से

धनबाद : सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात में सरप्लस शिक्षकों का रेशनलाइजेशन होना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 08:28 PM (IST)
512 शिक्षकों का होगा रेशनलाइजेशन, काउंसेलिंग नौ से
512 शिक्षकों का होगा रेशनलाइजेशन, काउंसेलिंग नौ से

धनबाद : सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात में सरप्लस शिक्षकों का रेशनलाइजेशन होना है। डीएसई कार्यालय में चल रही स्क्रूटनी खत्म हो चुकी है। कुल 512 शिक्षकों का रेशनलाइजेशन होगा। इसमें 279 सरकारी और 233 पारा शिक्षक शामिल हैं। सबसे अधिक बाघमारा प्रखंड में कुल 90 शिक्षकों का युक्तिकरण किया जाएगा। यहां 56 सरकारी तथा 34 पारा शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों की सूची एनआइसी पर अपलोड करने के लिए भेजी जा रही है। प्रखंडवार काउंसिलिंग नौ से 11 अगस्त तक चलेगी। नौ को बाघमारा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी, दस को गोविंदपुर, तोपचांची एवं निरसा और 11 को बलियापुर, झरिया एवं धनबाद प्रखंड की काउंसिलिंग होगी। डीएसई विनीत कुमार ने बताया कि सूची के सापेक्ष शिक्षक मंगलवार को अपनी आपत्तियां कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं।

---------------------

रेशनलाइजेशन की महत्वपूर्ण बातें

- कुल 512 शिक्षकों में से 279 सरकारी एवं 233 पारा शिक्षकों का होगा रेशनलाइजेशन।

- सबसे अधिक बाघमारा प्रखंड में 90 सरप्लस शिक्षक हैं। इसमें 56 सरकारी तथा 34 पारा शिक्षक हैं।

- गोविंदपुर में सरकारी 34 और 52 पारा शिक्षक, कुल शिक्षक 86

- बलियापुर में 30 सरकारी तथा 45 पारा, कुल शिक्षक 75 शिक्षक

- झरिया में 56 सरकारी तथा 16 पारा, कुल 72 शिक्षक

- तोपचाची में 22 सरकारी तथा 42 पारा, कुल शिक्षक 64

- धनबाद में 33 सरकारी तथा 15 पारा, कुल 48 शिक्षक

- निरसा में 31 सरकारी तथा 6 पारा, कुल शिक्षक 37

- पूर्वी टुंडी में 8 सरकारी तथा 15 पारा, कुल 23 शिक्षक

- टुंडी में 9 सरकारी तथा 8 पारा, 17 शिक्षक

-------------------

शिक्षकों ने जताई आपत्ति

प्रारंभिक शिक्षकों के युक्तिकरण हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक से 512 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। इस सूची से कई शिक्षकों ने आपत्ति जताई है। मसलन, जहां बच्चे पर्याप्त संख्या में हैं, वहा के शिक्षकों को भी हटाया जा रहा है। इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव ने डीएसई से बात कर आपत्ति जताई। डीएसई विनीत कुमार ने कहा कि जिस विद्यालय में ऐसा हुआ है, वहा के शिक्षक मंगलवार को अपनी आपत्ति कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी