धनबाद-गिरिडीह के बीच 50 किमी नई लाइन को 300 करोड़ स्वीकृत

धनबाद : धनबाद से गिरिडीह के बीच प्रस्तावित रेललाइन निर्माण की योजना के लिए 300 करोड़ की स्व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:30 AM (IST)
धनबाद-गिरिडीह के बीच 50 किमी नई लाइन को 300 करोड़ स्वीकृत
धनबाद-गिरिडीह के बीच 50 किमी नई लाइन को 300 करोड़ स्वीकृत

धनबाद : धनबाद से गिरिडीह के बीच प्रस्तावित रेललाइन निर्माण की योजना के लिए 300 करोड़ की स्वीकृति मिली है। नई रेललाइन 50 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें 20 किलोमीटर लाइन धनबाद जिले में बिछेगी, जबकि शेष 30 किलोमीटर का हिस्सा गिरिडीह के लिए होगा।

गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के अधीन सांसदों के साथ महाप्रबंधक की बैठक हुई थी। उस दौरान रेलवे ने धनबाद संसदीय क्षेत्र में हुए कार्यो को लेकर बुकलेट जारी किया। बुकलेट में धनबाद से गिरिडीह के बीच नई रेललाइन के लिए 300 करोड़ स्वीकृत होने की जानकारी दी गई है।

---------

पड़ोसी जिले में जाने को मिलेगा बेहतर विकल्प

गिरिडीह धनबाद से सटा पड़ोसी जिला है। वहां तक पहुंचने के लिए सड़क परिवहन की सुविधा तो बेहतर है, पर ट्रेन से पहुंचने के लिए डेढ़ सौ किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ता है। सीधी रेलसेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण धनबाद से मधुपुर और मधुपुर से गिरिडीह के लिए ट्रेन बदलनी पड़ती है। नई लाइन बिछने से यह दूरी महज 50 किलोमीटर की होगी।

प्रधानखंता होकर बिछाई जा सकती है रेललाइन

धनबाद से गिरिडीह के बीच नई लाइन वाया प्रधानखंता बिछाई जा सकती है। प्रधानखंता तक मौजूदा लाइन से नई लाइन को कनेक्ट कर गिरिडीह तक विस्तार किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। गिरिडीह पूर्व रेलवे के अधीन आसनसोल रेल मंडल में है जबकि धनबाद पूर्व मध्य रेल का डिविजन है। धनबाद से गिरिडीह नई रेललाइन का संभावित रूट

धनबाद से बुधुडीह, अहिल्यापुर, परवलपुर, टुंडी और ताराटांड़

----

सांसद के सवाल पर रेल राज्य मंत्री दे चुके सर्वेक्षण की जानकारी

लोकसभा में तीन जनवरी 2018 को धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह व कोडरमा सांसद डॉ. रवींद्र राय ने धनबाद-गिरिडीह के बीच नई रेललाइन बिछाने को लेकर सवाल उठाया था। रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने इसके जवाब में बताया था कि धनबाद से गिरिडीह के बीच 50 किलोमीटर लाइन बिछाने के लिए वर्ष 2017-18 में सर्वेक्षण शुरू किया गया है।

--------------------

अभी ऐसे पहुंचते हैं धनबाद से गिरिडीह रेलवे स्टेशन

धनबाद-मधुपुर

दूरी - 123 किलोमीटर

मधपुर-गिरिडीह

दूरी - 38 किलोमीटर

धनबाद से गिरिडीह की कुल दूरी

- 161 किलोमीटर

-------

ट्रेन से गिरिडीह पहुंचने का दूसरा रूट

धनबाद से कोडरमा

दूरी - 123 किलोमीटर

कोडरमा से कवार

दूरी 86.5 किलोमीटर

(कवाड़ से महेशमुंडा-गिरिडीह के बीच वर्तमान से रेलसेवा शुरू नहीं हुई है।)

------------

सड़क मार्ग से धनबाद से गिरिडीह

दूरी - 64.6 किलोमीटर

---------------

दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय में हुई आद्रा मंडल की बैठक में यह जानकारी दी गई है कि धनबाद से गिरिडीह के बीच नई रेललाइन निर्माण को 300 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था। पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर भी आग्रह किया था। बजट में सर्वे का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है। अब योजना के लिए राशि भी स्वीकृत हो गई है।

- पशुपति नाथ सिंह, सांसद, धनबाद

chat bot
आपका साथी