झरिया के विभिन्न केंद्रों में 464 युवाओं ने लिया कोरोनारोधी टीका

चासनाला 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर मंगलवार को झरिया में 464 युवाओं को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर के अधीन पांच केंद्र में टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर युवाओं ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:26 PM (IST)
झरिया के विभिन्न केंद्रों में 464 युवाओं ने लिया कोरोनारोधी टीका
झरिया के विभिन्न केंद्रों में 464 युवाओं ने लिया कोरोनारोधी टीका

संस, चासनाला : 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर मंगलवार को झरिया में 464 युवाओं को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर के अधीन पांच केंद्र में टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें टीकाकरण केंद्र गोशाला स्थित शहरी सामुदायिक केंद्र में 92, झरिया मिनी आइटीआइ के समीप स्वास्थ्य केंद्र में 98, बीसीसीएल भौंरा अस्पताल में 90, सीआइएसफ कैंप बस्ताकोला के पास में 97, चासनाला सीएचसी के पास विवाह मंडप में 87 लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज दिया गया। पीएचसी झरिया में 70 व सरस्वती विद्या मंदिर शहरपुरा में 30 लोगों को कोवैक्सीन का टीका दिया गया। वहीं कोरोना वायरस की जांच को लेकर चासनाला स्वास्थ्य केंद्र में 82 लोगों का ट्रुनेट व 40 लोगों का आरटीपीसीआर से स्वास्थ्य की जांच की गई। कोरोनारोधी टीका की कमी के कारण झरिया के सात केंद्रों को घटाकर पांच केंद्र किया गया था। झरिया में 18 प्लस युवाओं को आज नहीं मिलेगा टीका : झरिया में बुधवार से 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण कैंप बंद रहेंगे। इससे लोग टीकाकरण का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा सकेंगे। सीएचसी के कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनारोधी वैक्सीन की कमी के कारण कैंप को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। वैक्सीन आते ही कैंप का फिर चालू कर दिया जाएगा। सेकेंड डोज का टीका सरस्वती विद्या मंदिर शहरपुरा, पीएचसी झरिया, गुजराती स्कूल झरिया में लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी