ऑनलाइन क्लास में घट रही है बच्चों की रूचि, 25-30 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ा क्लास

कोरोना काल के बीच ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की कोशिश तो की गई लेकिन अब इसमें बच्चों की रुचि घटती जा रही है। कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लास में बच्चों की संख्या कम हो रही है तो कई जगह बच्चों के अनुपस्थित रहने की बात भी सामने आ रही है। इसकी कई वजह है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 10:50 PM (IST)
ऑनलाइन क्लास में घट रही है बच्चों की रूचि, 25-30 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ा क्लास
ऑनलाइन क्लास में घट रही है बच्चों की रूचि, 25-30 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ा क्लास

जागरण संवाददाता, धनबाद : कोरोना काल के बीच ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की कोशिश तो की गई लेकिन अब इसमें बच्चों की रुचि घटती जा रही है। कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लास में बच्चों की संख्या कम हो रही है तो कई जगह बच्चों के अनुपस्थित रहने की बात भी सामने आ रही है। इसकी कई वजह है। ऑनलाइन क्लास की पढ़ाई बच्चों की समझ से बाहर है। स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए कंटेंट तो काफी उपलब्ध कराया हैं लेकिन शिक्षकों का बच्चों के साथ इंट्रेक्शन नहीं होने के कारण कंटेंट बस किताबी ज्ञान की तरह ही साबित हो रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के दूर होने की एक यही भी वजह है। साथ ही खराब नेटवर्क और स्मार्ट फोन नहीं होना भी पढ़ाई में बाधा पहुंचा रही है। कॉर्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेंड्रा ने बताया कि शुरूआती दौर में कक्षा एक से नौवीं तक 90 प्रतिशत छात्राएं ऑनलाइन क्लास से जुड़ी हुई थी। धीरे-धीरे यह संख्या कम हो गई है। फिलहाल 60-65 प्रतिशत बच्चे ही ऑनलाइन क्लास में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्दियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद सभी छात्राएं ऑनलाइन क्लास में शामिल हो। इसके लिए अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी। स्कूल खुलने के बाद बढ़ रही है क्लास में छात्रों की संख्या स्कूल खुलने के बाद न केवल प्राइवेट स्कूल बल्कि सरकारी स्कूलों में भी छात्रों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। जिले में कक्षा 10वीं की बात करे तो 16528 छात्र रजिस्ट्रर्ड हैं, जिसमें 3180 छात्र गुरुवार को उपस्थित हुए। वहीं कक्षा 12वीं में 2803 छात्र-छात्राओं में 343 छात्र उपस्थित थे। वहीं जिले के सरकारी स्कूल के कुल शिक्षकों में 1373 में 1005 शिक्षक उपस्थित रहे। बुधवार की तुलना में गुरुवार को छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी