रामकनाली कोलियरी में भूमिगत खदान से दो सौ मीटर केबल की लूट

संवाद सहयोगी, कतरास: गुरुवार देर रात अपराधियों ने कतरास क्षेत्र की रामकनाली कोलियरी की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 07:19 PM (IST)
रामकनाली कोलियरी में भूमिगत खदान से दो सौ मीटर केबल की लूट
रामकनाली कोलियरी में भूमिगत खदान से दो सौ मीटर केबल की लूट

संवाद सहयोगी, कतरास: गुरुवार देर रात अपराधियों ने कतरास क्षेत्र की रामकनाली कोलियरी की भूमिगत खदान को निशाना बनाया। बगल के निकास द्वार का दरवाजा तोड़कर खदान के अंदर घुस गए। चार कर्मियों को बंधक बनाया, और करीब दो सौ मीटर केबल लेकर चलते बने। शोर मचाने पर कर्मियों को बुरे परिणाम की धमकी दी।

बंधक बने कर्मियों में राम ¨सह हरिजन, रामवृक्ष मांझी, राधे श्याम कुम्हार, जगदीश महारा शामिल हैं। कर्मियों ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे खदान के अंदर हमलोग कार्य कर रहे थे कि तभी निकास द्वारा को तोड़कर उसे 30-35 अपराधी आ धमके। उनके हाथों में लाठी, तलवार, कुल्हाड़ी, आरी आदि थे।

सभी अपने-अपने चेहरे को गमछे से बांध रखा था। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 30 नंबर लेबल में रखे हुए केबल को लेकर आराम से चलते बने। घटना के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। सहायक प्रबंधक डोमनसाहू अपने सहयोगियों के साथ खदान का मुआयना किया।

सूचना पाकर रामकनाली ओपी प्रभारी शंकर उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मियों से पूछताछ की।

----------

घटना की अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

-शंकर उरांव, प्रभारी रामकनाली ओपी

chat bot
आपका साथी