Coal India के कार्मिक व सर्वे के 20 अधिकारियों को मिली पदोन्नति, अनिल श्रीवास्तव बने बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक

कोल इंडिया ने मुख्यालय समेत अनुषंगी कंपनियों में पदस्थापित कार्मिक विभाग के 16 व सर्वे विभाग के 4 प्रबंधकों को पदोन्नति देकर वरीय प्रबंधक बनाया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 09:14 PM (IST)
Coal India के कार्मिक व सर्वे के 20 अधिकारियों को मिली पदोन्नति, अनिल श्रीवास्तव बने बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक
Coal India के कार्मिक व सर्वे के 20 अधिकारियों को मिली पदोन्नति, अनिल श्रीवास्तव बने बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक

धनबाद, जेएनएन। कोल इंडिया ने मुख्यालय समेत अनुषंगी कंपनियों में पदस्थापित कार्मिक विभाग के 16 व सर्वे विभाग के 4 प्रबंधकों को पदोन्नति देकर वरीय प्रबंधक बनाया है। इसके साथ ही इनका स्थानांतरण भी किया गया है। सभी अधिकारी ई-5 से ई-6 में पदोन्नत किए गए हैं। इनमें से एसईसीएल के कार्मिक प्रबंधक आरके निगम को वरीय प्रबंधक बनाकर बीसीसीएल भेजा गया है। इसी तरह सर्वे प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव को वरीय प्रबंधक में पदोन्नति देकर डब्ल्यूसीएल से बीसीसीएल भेजा गया है।

डीपीसी गठन को जारी किया दिशानिर्देश : इधर, कोल इंडिया ने ई-7 से ई-8 ग्रुप में पदोन्नति देने वाली विभागीय पदोन्नति समिति के गठन को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब इस डीपीसी में संबंधित विभाग के कार्यकारी निदेशक ही शामिल होंगे। साथ ही कंपनी से बाहर के संबंधित विभाग के विशेषज्ञों को भी नामित किया जाएगा। यह निर्णय कोल इंडिया की 410 बोर्ड मीटिंग में लिया गया। यह बैठक 2 सितंबर को हुई थी।

डीपीसी का प्रस्तावित प्रारूप: बैठक में डीपीसी का प्रारूप प्रस्तावित किया गया था। तदनुसार अध्यक्षता सीआईएल चेयरमैन या उनके द्वारा नामित पदाधिकारी को करना था। समिति में अनुषंगी कंपनियों के दो सीएमडी, कोल इंडिया के कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध निदेशक, जिस विभाग के लिए डीपीसी का गठन किया गया है उसके तकनीकी निदेशक व वित्त निदेशक को शामिल किया जाना था।

यह किया गया संशोधन : संशोधित प्रस्ताव पारित किया गया उसके अनुसार अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन या उनके द्वारा नामित अधिकारी करेंगे। समिति में अनुषंगी कंपनियों के दो सीएमडी, कोल इंडिया के कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध निदेशक रहेंगे। इनके अलावा जिस विभाग के लिए डीपीसी का गठन किया गया है सिर्फ उसी के फंक्शनल डायरेक्टर को शामिल किया जाएगा। साथ ही उस विभाग के एक विशेषज्ञ भी शामिल किए जाएंगे।

चेयरमैन करेंगे मनोनयन : डीपीसी के लिए अनुषंगी कंपनियों के दो सीएमडी का चुनाव तो कोल इंडिया चेयरमैन करेंगे ही, वही बाहरी विशेषज्ञ का भी चयन करेंगे। बाहरी विशेषज्ञ का मानदेय उतना ही होगा जितना कि उप कमेटियों की बैठक में शामिल होने वाले स्वतंत्र निदेशकों का होता है। यह अधिसूचना कोल इंडिया के कार्मिक महाप्रबंधक नीला प्रसाद ने नौ सितंबर को जारी किया है।

chat bot
आपका साथी