Coronavirus News Update: रहें सतर्क, धनबाद में भी उठी कोरोना की दूसरी लहर, 19 लोग मिले पॉजिटिव

Dhanbad Coronavirus News Update देश में कोरोना की दूसरी लहर उठ रही है। इस मामले में धनबाद के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। यहां भी अचानक से नए कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। यह कोरोना की दूसरी लहर कही जा सकती है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 07:57 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 08:07 AM (IST)
Coronavirus News Update: रहें सतर्क, धनबाद में भी उठी कोरोना की दूसरी लहर, 19 लोग मिले पॉजिटिव
धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।

धनबाद, जेएनएन। Coronavirus News Update धनबाद में भी कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ी है। यहां अब रोज नए मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को जिले में 19 संक्रमित मिले हैं। इनमें से दो संक्रमितों की पहचान रेलवे स्टेशन में हुई जांच में हुई है। वहीं अन्य 17 कोरोना मरीज जिले के अन्य इलाकों में की गई जांच में पाए गए हैं। शनिवार को धनबाद प्रखंड में सात मरीज मिले हैं। इनमें मनईटांड में दो, गांधी रोड, सरायढेला, कोलाकुसमा, जोड़ाफाटक, गोधर, पुटकी व दामोदरपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। वहीं झरिया प्रखंड में पांच मरीज मिले हैं। इनमें झरिया बाजार, जामाडोबा, कोइरीबांध, सिंफर व बीआइटी सिंदरी में एक-एक मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ बाघमारा और निरसा में एक-एक मरीज मिले हैं। शनिवार को पाए गए मरीजों में आठ की रिपोर्ट ट्रू-नेट मशीन से हुई जांच में हुई है। वहीं चार की रिपोर्ट एसएनएमएमसीएच व सात की रिपोर्ट निजी जांच घरों में आई है। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएएच कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा निर्गत दिशानिर्देश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा कोविड-19 के फैलाव से बचाव एवं उचित भीड़ प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है। pic.twitter.com/eYxXa4Z7lW— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) March 27, 2021

कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए झारखंड सरकार भी रेस है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड, रांची द्वारा राज्य में कोरोना महामारी के संदर्भ में नई दिशा निर्देश निर्गत की गई है। इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के फैलाव से बचाव एवं उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए धनबाद जिला अंतर्गत राज्य कार्यकारिणी समिति, झारखंड द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारियों, धार्मिक एवं गैर धार्मिक संस्थानों/समितियों एवं जिले के आमजनों को जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन हेतु निर्देश दिया गया है।

दिशानिर्देश होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि, रामनवमी, ईस्टर इत्यादि त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी। लोग परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर मे त्योहार मना सकते हैं। सभी जुलूस इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगी। सरहुल और रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकलना निषिद्ध होगा। विशेष रुप से प्रतिबंधित सभी गतिविधियों के अलावा अन्य गतिविधियों को कंटेनमेंट जोन के बाहर आयोजित करने की अनुमति दी गई है। काँटेन्मेंट जोन के बाहर पहले से अनुमति पर्याप्त सभी गतिविधियों को अनुमति दी गयी हैं।
chat bot
आपका साथी