186 करोड़ में बिका सिंदरी खाद कारखाना का स्क्रैप

¨सदरी : मोदी सरकार ने सिंदरी का नूर लौटाने का वादा किया था। इस दिशा में तेजी से काम हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 03:00 AM (IST)
186 करोड़ में बिका सिंदरी खाद कारखाना का स्क्रैप
186 करोड़ में बिका सिंदरी खाद कारखाना का स्क्रैप

¨सदरी : मोदी सरकार ने सिंदरी का नूर लौटाने का वादा किया था। इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। सिंदरी में नया खाद कारखाना लगाने के लिए कदमताल तेज हो गई है। पुराने खाद कारखाने का स्क्रैप बेच दिया गया है। इसे 186 करोड़ में अधिकतम बोली लगाकर मुंबई के एक स्क्रैप कारोबारी ने खरीदा है।

बताते हैं कि फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने अपने चौथे प्रयास में ¨सदरी खाद कारखाने के स्क्रैप की बिक्री में सफलता पा ली है। एफसीआइ प्रबंधन की ओर से अधिकृत मिनरल स्टेट ट्रे¨डग कॉरपोरेशन ने दो फरवरी को ¨सदरी खाद कारखाना के स्क्रैप की बिक्री के लिए ऑनलाइन बोली के लिए निविदा सूचना जारी की थी। शुक्रवार को ऑनलाइन बोली लगी। पांच स्क्रैप व्यवसायी इसमें शामिल हुए। मुंबई के एक व्यवसायी ने 186 करोड़ रुपये की अधिकतम बोली लगाकर इसे हासिल किया। ¨सदरी खाद कारखाने के स्क्रैप की बिक्री के लिए न्यूनतम बोली की राशि 170 करोड़ रुपये तय की गई थी। समय समाप्त होने के साथ ही इस ऑनलाइन साइट को बंद कर दिया गया। शनिवार व रविवार को छुट्टी होने के कारण इस मामले में अंतिम निर्णय को लेकर कयास लगते रहे।

..........

कोट

¨सदरी खाद कारखाना के स्क्रैप की बिक्री के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन बोली लगाई गई है। चौथे प्रयास में स्क्रेप की बिक्री में सफलता मिल गई है। सोमवार को कार्यालय खुलने पर स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

देवदास अधिकारी, प्रभारी ¨सदरी खाद कारखाना

chat bot
आपका साथी