दो माह से नहीं मिला राशन, जविप्र दुकान पर हंगामा

चासनाला: दो माह से राशन नहीं मिलने से नारा•ा उपभोक्ताओं ने शनिवार को सुदामडीह मेन कालोनी नॉच घर के स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 01:02 AM (IST)
दो माह से नहीं मिला राशन, जविप्र दुकान पर हंगामा
दो माह से नहीं मिला राशन, जविप्र दुकान पर हंगामा

चासनाला: दो माह से राशन नहीं मिलने से नारा•ा उपभोक्ताओं ने शनिवार को सुदामडीह मेन कालोनी नॉच घर के समीप सुरेश कुमार की जनवितरण प्रणाली की दुकान पर हंगामा किया। वार्ड 51 पार्षद प्रतिनिधि सुमित सुपकार व जमसं (कुंती गुट) के नेता संजय ¨सह पहुंचे। आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी दी। अविलंब राशन उपलब्ध करा जनता को राहत देने की बात कही। कार्डधारियों ने बताया की दो माह से राशन का वितरण इस केंद्र से नहीं किया गया। अन्य दुकानों से राशन समय पर दिया जाता है। दुकान संचालक पर राशन की कालाबाजारी का आरोप भी लगाया। संचालक एक दो दिनों में राशन देने की बात कह कर कार्डधारियों को लौटा देते हैं। पार्षद प्रतिनिधि सुमित सुपकार व जमसं नेता संजय ¨सह ने दुकान संचालक व एमओ से बात की। कहा समय पर राशन उपलब्ध करायें। जनता को परेशान न करें। कार्डधारियों की लिखित शिकायत एमओ को देंगे। सभी कार्डधारियों को दूसरी दुकान से जुड़वा देंगे। जबकि दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि कुछ कारणवश राशन का उठाव नहीं हो सका है। राशन का उठाव कराकर मंगलवार को सभी को राशन देंगे। गौरीशंकर रवानी, पवन यादव, दिलीप रवानी, रीना देवी, मालती देवी, लता देवी, श्रीमति देवी, वीणा देवी, विशाखा देवी, गायत्री देवी, संजय बाउरी, श्यामली देवी, किरण देवी, अरूणा दास, मधुसूदन दास थे।

chat bot
आपका साथी