टीटीई ने महिला यात्री को चलती ट्रेन से दिया धक्का, जख्मी

गोमो बाजार : बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रही एक महिला यात्री को टीटीई ने ट्रेन से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:31 PM (IST)
टीटीई ने महिला यात्री को चलती ट्रेन से दिया धक्का, जख्मी
टीटीई ने महिला यात्री को चलती ट्रेन से दिया धक्का, जख्मी

गोमो बाजार : बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रही एक महिला यात्री को टीटीई ने ट्रेन से धक्का देकर उतारने का प्रयास किया। मामला बुधवार को गोमो रेल थाना पहुंचा। 24 वर्षीय महिला अंजना कुमारी ने टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला ने कहा कि वह अपने पति कृष्णमोहन के साथ धनबाद से गोमो आ रही थी। गोमो से पूर्व ट्रेन में चे¨कग के दौरान पति-पत्नी दोनो को बिना टिकट यात्रा करते धरा गया। टीटीई महिला व उसके पति को काफी जलील की। टीटीई ने दोनों पर जुर्माना 560 रुपये देने को कहा।

महिला ने 500 रुपये देकर कहा कि हमारे पास अब और पैसा नहीं है। 60 रुपये के लिए टीटीई जलील करने लगा। गोमो में स्टेशन पर ट्रेन रुकने से पूर्व ट्रेन से धकेल दिया, जिससे वह आंशिक रूप से जख्मी हो गई। सूचना के बाद डॉक्टर एस कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि टीटीई और महिला के बीच समझौता का प्रयास चल रहा था। टीटीई नौशाद आलम ने कहा कि महिला को न तो जलील किया न ही धकेला गया। यह आरोप बिलकुल गलत है। महिला 280 रुपये ही दे रही थी।

chat bot
आपका साथी