उपनयन संस्कार के साथ परशुराम जयंती का समापन

बाघमारा : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार को बड़ा पांडेयडीह में आयोजित परशुराम जयंती के दूसरे दिन साम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST)
उपनयन संस्कार के साथ परशुराम जयंती का समापन
उपनयन संस्कार के साथ परशुराम जयंती का समापन

बाघमारा : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार को बड़ा पांडेयडीह में आयोजित परशुराम जयंती के दूसरे दिन सामूहिक उपनयन संस्कार किया गया। बलराम पांडेय, विशाल दुबे, पीयूष दुबे आदि का उपनयन संस्कार विधि विधान के साथ आचार्यो ने कराया। बनारस से आए सूरज शास्त्री के साथ परशुराम पांडेय, श्रीराम शास्त्री, महेशानंद शास्त्री, मनोज पांडेय, सत्यनारायण पांडेय के मंत्र जाप से पूरा क्षेत्र गुंजित हो उठा। यज्ञोपवित संस्कार के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार की रात त्रिपुरारी पांडेय एवम टीम द्वारा भजन संध्या पेश की गई। आयोजन में भरतलाल पांडेय, गौतम पांडेय, निरंजन पांडेय, नकुल पांडेय, अर¨वद पांडेय, संजय पांडेय, मंटू दुबे, बसन्त पांडेय, सुमन पांडेय, तपन पांडेय, चंडी पांडेय आदि शामिल थे। अंत मे ब्राह्मण कल्याण मंच के अध्यक्ष भरत पांडेय व सचिव गौतम पांडेय ने समाज के उद्देश्य तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी