बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर होगा देश का विकास

चासनाला : सेल चासनाला कोलियरी के वीटीसी सभागार में रविवार को एससी, एसटी इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 10:25 PM (IST)
बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर होगा देश का विकास
बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर होगा देश का विकास

चासनाला : सेल चासनाला कोलियरी के वीटीसी सभागार में रविवार को एससी, एसटी इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोरांगो मंडल, सेल के जीएम कार्मिक आर बांबा व जीएम एनएस प्रसाद ने दीप जलाया। बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण हुआ। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने गरीब दलित परिवार में जन्म लिया था। आर्थिक तंगी होने के बाद भी उच्च शिक्षा ग्रहण की। एक ओर फिरंगी साम्राज्य व दूसरी ओर भेदभाव की प्रताड़ना सहनी पड़ी। फिर भी हार नहीं मानी। वे भारत के कानूनमंत्री बने। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश का विकास होगा। आर बाम्बा ने कहा कि बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद 53 किताबें लिखीं। संगीत, गीत व नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षता भगवान दास व संचालन उपेंद्र कुमार ¨सह ने किया। डॉ. जयंत कुमार, दिलीप कुमार, जयनाथ कुमार, एस कुमार, बीएन प्रसाद, एम मल्लिक, एएनजी हेंब्रम, कुमार अमित, शैलेश कुमार, अजय कुमार, हीरा मेहरा, हरिओम कुमार, किशोर राउत आदि थे।

chat bot
आपका साथी