डीजल चोरों ने सीआइएसएफ इंस्पेक्टर पर किया हमला

धनसार : विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के पास मंगलवार की रात डीजल चोरों व सीआइएसएफ के बीच झड़प हो गई। चो

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:11 PM (IST)
डीजल चोरों ने सीआइएसएफ इंस्पेक्टर पर किया हमला
डीजल चोरों ने सीआइएसएफ इंस्पेक्टर पर किया हमला

धनसार : विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के पास मंगलवार की रात डीजल चोरों व सीआइएसएफ के बीच झड़प हो गई। चोरों के हमले में सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर विवेक जाधव व जवान बीपी राय जख्मी हो गये। इंस्पेक्टर के सिर व जवान की अंगुली में चोट लगी हैं। मौके पर पहुंची धनसार पुलिस ने इंस्पेक्टर से घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर व जवान के इलाज को धनबाद भेजा गया है। बताते हैं कि परियोजना में दिन भर हॉलपैक चलाने के बाद चालकों ने वर्कशॉप के पास हॉलपैक खड़े कर दिए। इस बीच तीन-चार डीजल चोर पहुंचे। एक चोर तो चार गैलन व बड़ी ¨रच लेकर एक हॉलपैक के पास पहुंचा। डीजल टंकी का नट ¨रच से खोलकर गैलन में डीजल निकालने लगा। तभी वहां मौजूद सीआइएसएफ इंस्पेक्टर विवेक व जवान को उसकी भनक लगी। उन्होंने उसे गैलन के साथ धर दबोचा। दोनों ने चोर की पिटाई की। उसे पुलिस के हवाले करने को साथ ले जाने लगे। साथी को पकड़े जाते देख वहां लगभग एक दर्जन अन्य डीजल चोर आये और धावा बोल दिया। दोनों पक्षों में झड़प हुई। चोरों ने पकड़े गये चोर को छुड़ाने को धींगामुश्ती शुरू कर दी। इसी बीच पकड़े गए चोर ने ¨रच से इंस्पेक्टर के सिर पर प्रहार किया। इस घटना में इंस्पेक्टर का सिर फट गया। डीजल चोरों ने इसके बाद पथराव कर दिया और भाग निकले। इस घटना में इंस्पेक्टर और जवान दोनों जख्मी हो गये। सूचना पाकर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची। धनसार थाना प्रभारी अशोक डालमिया ने कहा कि मामले की शिकायत की गयी है। डीजल चोरों की तलाश में छापामारी कर रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

..

विश्वकर्मा परियोजना में डीजल, कोयला व लोहा चोरों का है आतंक

धनसार : राजापुर और विश्वकर्मा परियोजना में डीजल, कोयला व लोहा चोरों का वर्षों से आतंक है। सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस चोरों को काबू में नहीं कर पा रही है। चोरों के भय से यहां कार्यरत कर्मी भी शांत ही रहते हैं। छह फरवरी 2015 को भी इसी परियोजना में दो डीजल चोरों के गुट में ¨हसक झड़प हुई थी। गोली भी चली थी। इस घटना में एक युवक संजय यादव को गोली लगी थी। सूरज पंडित व छोटू अंसारी भिड़ंत में जख्मी हुए थे। 19 अक्टूबर 2015 में भी परियोजना से सटी लाहेबेड़ा बस्ती में डीजल चोरों के दो गुटों में झड़प हुई थी। पांच नवंबर 2015 को बस्ताकोला में डीजल चोरी का विरोध करने पर अभियंता डीके यादव की पिटाई कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी