छात्र चलायेंगे ई-ट्रांजैक्शन के लिए जागरुकता अभियान

- उत्कृष्ट संस्थानों को सम्मानित करेगा मानव संसाधन मंत्रालय जासं, धनबाद : नोटबंदी के बाद केन्द्र स

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 12:11 AM (IST)
छात्र चलायेंगे ई-ट्रांजैक्शन के लिए जागरुकता अभियान

- उत्कृष्ट संस्थानों को सम्मानित करेगा मानव संसाधन मंत्रालय

जासं, धनबाद : नोटबंदी के बाद केन्द्र सरकार ई-ट्राजैक्शन को बढावा देने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को भी शामिल कर रही है। यूजीसी ने इस संबंध में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सर्कुलर जारी किया है।

इस अभियान के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र आम लोगों को कैशलेस-ट्रांजैक्शन के तौर तरीके बताएंगे। यूजीसी ने अपने सर्कुलर में कहा है कि डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाए। गत एक दिसंबर को मानव संसाधन मंत्रालय ने वीडियो वार्ता में सभी विवि व आइआइटी-एनआइटी जैसे अन्य शिक्षण संस्थानों को इस बारे में अवगत कराया था।

युवा लाएंगे बदलाव :

यूजीसी ने कहा है कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाए क्योंकि डिजिटल अर्थव्यवस्था का सबसे अधिक लाभ उन्हें ही मिलेगा। यह भ्रष्टाचार, कालेधन पर रोक लगाने व शिक्षण संस्थाओं में पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है। शिक्षण संस्थानों के प्रमुख को ई-पेमेंट को लेकर युवाओं को प्रशिक्षण देने को कहा है। शिक्षण संस्थानों के एनसीसी व एनएसएस के छात्रों को भी इस अभियान में शामिल करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी