सेंट्रलाइज कंप्रेशर एयर प्लांट टाटाकर्मियों को समर्पित

सिजुआ : भूमिगत खदानों में कर्मचारियों की सुरक्षा, अर्गोनॉमिक्स और उत्पादकता को बेहतर बनाने के लिए टा

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 12:11 AM (IST)
सेंट्रलाइज कंप्रेशर एयर प्लांट टाटाकर्मियों को समर्पित

सिजुआ : भूमिगत खदानों में कर्मचारियों की सुरक्षा, अर्गोनॉमिक्स और उत्पादकता को बेहतर बनाने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन ने सिजुआ कोलियरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस सेंट्रलाइज्ड कम्प्रेस्ड एयर प्लांट की स्थापना की है। सिजुआ टू पिट कोलियरी परिसर में अवस्थित प्लांट का उद्घाटन गुरुवार को झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया ने किया। उन्होंने कहा कि यह दो उच्च क्षमतावाले एयर कंप्रेशर हैं। कोलियरी के विभिन्न भूमिगत खदानों तक सतह से भूमि के अंदर 300 मीटर बोरहोल और करीब तीन किलोमीटर पाइप नेटवर्क के माध्यम से उच्च दबाव पर संपीड़ित वायु की आपूर्ति करता है। इस प्लांट के अस्तित्व में आने से भूमिगत खदानों में स्थापित अब 12 छोटे एयर कंप्रेशर की आवश्यकता नहीं रही। बताया कि इससे भूमिगत खदानों के तापमान में कमी आएगी। भूमिगत मल्टीपल कंप्रेशर के कारण शोर नहीं होगा। ड्रि¨लग संचालन में तेजी आएगी। बिजली की खपत कम होगी साथ ही विश्वसनीयता बढ़ेगी। ड्रि¨लग के साइकल टाइम में करीब सात प्रतिशत की कमी आएगी। सिजुआ समूह के चीफ जसबीर ¨सह व अन्य अधिकारियों में सुब्रतो दास, राजीव रमण, एसके माजी, शिवशंकर कुमार, मयंक शेखर, राजेश ठाकुर, राकोमसं के नेता नारायण महतो, ब्रह्मदेव ¨सह, चंद्रिका ¨सह यादव, महमूद आलम, हेमंत राय, अजय राय, पंचम ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी