कोयला कर्मियों को अब 15 लाख की अनुग्रह राशि; मंत्री ने कहा- स्थानीय परियोजनाओं से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

कोयला खदानों में होने वाले हादसों में मरने वाले मजदूरों के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि अब 15 लाख रुपये कर दी गई है। इससे पहले यह राशी पांच लाख रुपये थी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:49 PM (IST)
कोयला कर्मियों को अब 15 लाख की अनुग्रह राशि; मंत्री ने कहा- स्थानीय परियोजनाओं से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
कोयला कर्मियों को अब 15 लाख की अनुग्रह राशि; मंत्री ने कहा- स्थानीय परियोजनाओं से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

धनबाद, जेएनएन। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कोयला खदानों में होने वाले हादसों में मरने वाले मजदूरों के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि अब 15 लाख रुपये कर दी गई है। इससे पहले यह राशी पांच लाख रुपये थी, जिसमें 300 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की दिवसीय यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई। मंत्री जोशी ने कहा कि कोल इंडिया एवं उसकी समस्त अनुषंगी कंपनियों में कार्य करने वाले सभी कर्मियों (कोल इंडिया कर्मियों एवं संविदा कर्मियों) को इस घोषणा का लाभ मिलेगा।

कोयला मंत्री ने कहा कि भारत सरकार देश के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि वित्त वर्ष 2020-24 तक 4000 से अधिक स्थानीय परियोजना प्रभावित लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि नई परियोजना के खुलने से रोजगार के साधन बढ़ेंगे। इसी के तहत एमसीएल में इसकी शुरूअात हो रही है।

chat bot
आपका साथी