पाक को मुंहतोड़ जवाब मिले

फोटो नंबर 20 से 27 भारतीय सैनिकों ने बहादुरी का काम किया है। धैर्य व संयम से काम लेने का मतलब यह

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:00 AM (IST)
पाक को मुंहतोड़ जवाब मिले

फोटो नंबर 20 से 27

भारतीय सैनिकों ने बहादुरी का काम किया है। धैर्य व संयम से काम लेने का मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं। पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण देना छोड़ दे वरना उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

पूरन कुमार, संवेदक

===============

यह भारत सरकार का सही समय पर सही निर्णय है। सरकार पाकिस्तान का पानी बंद करे। उसकी आर्थिक नाकेबंदी कर दे तभी उसका होश ठिकाने लग जाएगा।

गोपाल वर्मा, दवा व्यवसायी

==पाकिस्तान को अपनी औकात मे ही रहना चाहिए है। उसके पास न तो पानी है और न ही उद्योग धंधे। अगर भारत से दुश्मनी ली है तो इसका जवाब तो उसे मिलेगा ही।

राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव, समाजसेवी

========अभी कम कारवाई हुई है। आने वाले समय में और कठोर कार्रवाई होगी। पाकिस्तान अपनी औकात पर ही रहे तो उसके लिए अच्छा है। वरना भारतीय सैनिक उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।

नदीम अहमद, व्यवसायी

================भारतीय सेना द्वारा किए गए जवाबी कार्रवाई स्वागत योग्य है। पाकिस्तान आतंकवादियों का देश है। उसे ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए।

सुधांशु शेखर ¨सह, दवा व्यवसायी

=====हमारी भारतीय सेना ने जो कहा था कि जगह व समय हम तय करेंगे, वह कर दिखाया। भारतीय सैनिकों का यह कदम सराहनीय है। हरभजन ¨सह, व्यवसायी

==पाक का इरादा पाक नहीं है। इस दिशा में सरकार को अच्छी तरह से सोचना चाहिए। केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए कदम व 36 आतंकियों को मार गिराना सराहनीय कदम है। ¨हदुस्तान का हर बच्चा देश की रक्षा के लिए तत्पर है।

मंजर आलम, कतरास सब्जी पट्टी

== मोदी सरकार ने जो कहा वह कर दिखाया। अपने 18 जवानों का बदला लिया तथा विश्व में अपनी साख बना ली है। पाक को चाहिए कि अपनी आंतकवादी छवि को साफ कर देश को प्रगति के पथ पर ले जाए। अन्यथा भारत मुंहतोड़ जवाब देगी। ---फिरोज रजा, पंचगढ़ी

chat bot
आपका साथी