दसवें दिन निकाला गया जमींदोज डोजर

चासनाला : सेल चासनाला कोलियरी की वेस्ट क्वायरी ओसीपी में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग के आपरेटर विनोद

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 10:22 PM (IST)
दसवें दिन निकाला गया जमींदोज डोजर

चासनाला : सेल चासनाला कोलियरी की वेस्ट क्वायरी ओसीपी में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग के आपरेटर विनोद दास कार्य के दौरान डोजर सहित दस दिन पहले सोमवार को जमीन में समा गया था। विनोद के शव को उसी दिन प्रबंधन ने निकाल लिया था। डोजर के भू धंसान के कारण बनी गोफ में धंसने से उसे तब नहीं निकाला जा सका था। क्योंकि आग प्रभावित परियोजना के कारण गोफ में गर्म पानी भी भर गया था। इसके बाद पानी की निकासी का काम किया गया। बुधवार को मशक्क्त के बाद दो पोकलेन मशीन के माध्यम से डोजर को निकाला गया। लगभग एक करोड़ मूल्य के डेको कंपनी के इस डोजर का 25 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मालूम हो कि घटना के बाद डीजीएमएस के अधिकारियों ने क्वायरी का दौरा किया था। यहां से कोयला उत्पादन पर रोक लगा दी थी। केवल ओबी परिवहन, 15 फीट गर्म पानी निकालने के लिए पं¨पग की ही अनुमति दी गई थी। यहां पूर्व में गैलरी चली थी। इसी कारण दुर्घटना हुई थी। क्वायरी में 10 दिनों से उत्पादन बंद है। डोजर निकालने के दौरान प्रबंधक पंकज मंडल, साइड इंचार्ज मनोज कुमार व डेको के साइड इंचार्ज मधु ¨सह सहित अनेक माइ¨नग कर्मी थे।

chat bot
आपका साथी