छात्रा आत्महत्या कांड को ले रोड जाम, लोग परेशान

धनबाद : स्नातक छात्रा निधि सिंह की आत्महत्या के विरोध में शुक्रवार को तीसरे दिन भी शहर गर्म रहा। अखि

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 09:49 PM (IST)
छात्रा आत्महत्या कांड को ले रोड जाम, लोग परेशान

धनबाद : स्नातक छात्रा निधि सिंह की आत्महत्या के विरोध में शुक्रवार को तीसरे दिन भी शहर गर्म रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीके राय कॉलेज के समक्ष सड़क पर आगजनी कर व जबरन वाहन रोक कर धनबाद-गोविंदपुर राजमार्ग को पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। स्थिति काबू करने पहुंची सरायढेला पुलिस को देखते ही परिषद समर्थक बीच सड़क पर सो गये। इसे लेकर उनकी पुलिस से तकरार भी हुई। सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने पांच परिषद प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। आंदोलन के कारण राजमार्ग लगभग दो घंटे पर बाधित रहा जिससे हजारों वाहन फंसे रहे।

छात्र नेताओं ने पीके राय कॉलेज प्राचार्य को निष्कासित करने की मांग की। छात्रा की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर नगर मंत्री पुष्परंजन राय, अमरेश मिश्रा, रोहित महतो, सुमित प्रमाणिक, राहुल कुमार, मधुसुदन यादव, सूरज सिंह, आर्या, विशाल उपाध्याय, अनिल सिंह, नितीश विश्वकर्मा, सूरज चौधरी, हर्ष, रोहित सिंह, नील, सेम व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी