तेज आंधी से ओवरहेड तार पर गिरा शेड, बची ट्रेन

धनबाद : धनबाद स्टेशन पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म का शेड उखड़कर ओवरहेड तार प

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 10:30 PM (IST)
तेज आंधी से ओवरहेड तार पर गिरा शेड, बची ट्रेन

धनबाद : धनबाद स्टेशन पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म का शेड उखड़कर ओवरहेड तार पर गिर गया। घटना के वक्त हटिया से ब‌र्द्धमान जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुलने वाली थी। तार से चिंगारी निकलने लगी जिससे यात्रियों में ट्रेन में करंट की आशंका फैल गयी और वे नीचे उतर गये। इस घटना के कारण प्लेटफॉर्म दो और तीन पर अंधेरा फैल गया।

शनिवार को अचानक आयी तेज आंधी का खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ा। प्लेटफॉर्म दो का शेड उखड़कर ओवरहेड तार के ऊपर गिर गया जिससे एटीपी ट्रिप कर गया और बिजली गुल हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर सीनियर डीई टीआरडी भारद्वाज चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। शाम में लगभग पांच बजे हुई घटना के बाद शाम छह बजे स्थिति सामान्य हुई और तब हटिया-ब‌र्द्धमान को रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी