डिगवाडीह कोलियरी में आग की सूचना से हड़कंप

जामाडोबा : टाटा स्टील की डिगवाडीह कोलियरी में बुधवार को दस नंबर चानक के समीप से धुआं निकलने से हड़कंप

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 08:13 PM (IST)
डिगवाडीह कोलियरी में आग की सूचना से हड़कंप

जामाडोबा : टाटा स्टील की डिगवाडीह कोलियरी में बुधवार को दस नंबर चानक के समीप से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल टाटा स्टील की दमकल टीम और अधिकारियों का दल पहुंचा। करीब दो बजे आग पर काबू पा लिया गया। जीएम संजय ¨सह ने भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। कोलियरी में करीब चार सौ मजदूर काम करते हैं।

आग व धुएं को लेकर कई प्रकार की चर्चा होती रही। कुछ लोगों का कहना था कि खदान में आग की रोकथाम को पूर्व में एक स्थान को सील किया गया था। पर किसी प्रकार पड़ी दरार से हवा का आवागमन हुआ। नतीजा आग भड़कने से बनी गैस के कारण ही चानक के पास जमीन में विस्फोट के साथ धुआं निकलने लगा। तीक्ष्ण धुआं के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। कुछ लोगों का कहना था कि सरफेस पर रखे सामान में किसी प्रकार आग लगी और इससे धुआं निकलने लगा। इधर धुआं निकलने के बाद सुरक्षा जवानों ने कोलियरी का मुख्य गेट बंद कर दिया। कर्मियों के परिजन कोलियरी गेट पर पहुंच गये थे। पर उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया। दस नंबर खदान में काम करने वाले सभी कर्मियों को सकुशल बाहर निकाला।

--

इनसेट

सरफेस के मलबे में आग लगने से धुआं : प्रबंधन

प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि बुधवार को करीब दस बजे डिगवाडीह कोलियरी के सरफेस एरिया परिसर में धुएं की मौजूदगी का पता चला। यह माइन के सरफेस पर रखे मलबे में हल्की आग लगने की घटना है। इसका भूमिगत खदान से कोई संबंध नहीं है। खदान में गैस रिसाव की बात महज अफवाह है। मलबे में आग कैसे लगी इसकी जांच चल रही है। आग को बुझा लिया गया। खदान में उत्पादन चल रहा है। किसी तरह कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आसपास के लोगों या पर्यावरण को भी कोई जोखिम नहीं है।

chat bot
आपका साथी