Coal India : मैनेजमेंट ट्रेनिंग पद पर 1326 पद के लिए निकाली बहाली, 19 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनिंग के लिए 1326 पद पर बहाली निकाली है। जिसके लिए 21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की जा सकेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 04:56 PM (IST)
Coal India : मैनेजमेंट ट्रेनिंग पद पर 1326 पद के लिए निकाली बहाली, 19 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि
Coal India : मैनेजमेंट ट्रेनिंग पद पर 1326 पद के लिए निकाली बहाली, 19 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

धनबाद, जेएनएन। देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनिंग (अधिकारी वर्ग) के लिए 1326 पद पर बहाली निकाली है। इससे संबंधित पत्र महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं रिक्रूटमेंट सेल ने जारी किया है। कुल 10 विभाग के लिए बहाली निकाली गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर से की जा सकेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है।

इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी, जिसकी संभावित तिथि 27 व 28 फरवरी है। कोल इंडिया प्रबंधन अपने पत्र में लिखा है कि कोल इंडिया की मौजूदा श्रम शक्ति 2,85,000 है और वह 8 राज्यों में फैली है। 364 खनन क्षेत्रों में इसका कार्यक्षेत्र है। इसका मुनाफा इस साल प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 17462 .18 करोड़ है।

कोल इंडिया 72 फीसद कोयला पावर प्लांटों को सप्लाई करती है, जबकि देश को जितने कोयले की जरूरत है उसमें 83 फीसदी कोल इंडिया आपूर्ति करती है। कोयला उत्पादन के क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति एवं बेहतर प्रबंधकीय प्रणाली को चलाने के लिए श्रम शक्ति की आवश्यकता के अनुसार उक्त बहाली ली जा रही है। इस बहाली में अन्य वर्गों को साथ सामान्य कोटे को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।            

इन विभागों के पद पर ली जाएगी बहाली

माइनिंग पद - 288

इलेक्ट्रिकल पद - 218

मेक्निकल पद - 258

सिविल पद - 68

कोल प्रिपरेशन पद - 28

सिस्टम पद - 46

मैटेरियल्स एंड मैनेजमेंट पद - 28

फाइनेंस एंड अकाउंट्स - 254

पर्सनल पद - 89

एचआर पद - 23

मार्केटिंग एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट पर 26 पद पर बहाली ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी