बच्चों के भविष्य के लिए 11 हजार हस्ताक्षर

जागरण संवाददता, धनबाद : बुधवार को आइएसएल एनेक्सी के बच्चों के भविष्य को लेकर एक और प्रयास संस्था के

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:27 PM (IST)
बच्चों के भविष्य के लिए 11 हजार हस्ताक्षर

जागरण संवाददता, धनबाद : बुधवार को आइएसएल एनेक्सी के बच्चों के भविष्य को लेकर एक और प्रयास संस्था के अध्यक्ष मानस प्रसून के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत बैंक मोड़ से की गई और आइएसएम मेन गेट पर आखिरी अभियान चला। अभियान में आइएसएल एनेक्सी के पूर्ववर्ती छात्र सह झरिया विधायक संजीव सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कहा कि हम राज्य सरकार से मध्यस्थता कराने का पहल करेंगे। बच्चों का भविष्य अंधकार नहीं होगा। सासद जी के साथ दिल्ली तक आपकी आवाज पहुंचाकर हल निकलाने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षा का यह मंदिर चलता रहे, इसके लिए हम सभी आखिरी जंग तक करेंगे और अंजाम तक ले जाएंगे। भारत में शिक्षा का अधिकार लागू है और वही शिक्षा छीनी जाएगा, यह कदापि संभव नहीं। भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बैंक मोड़ में आठ हजार और आइएसएम गेट के पास तीन हजार, कुल 11 हजार बच्चों, युवतियों, महिलाओं और बड़ों-बूढ़ोंने हस्ताक्षर किया। पांच बैनर हस्ताक्षर से पूरी तरह भर गया। हस्ताक्षर अभियान में प्रतिमा, दीपू, सोनी, डी सरकार, संजीव केसरी, चंदन, दीपांकर, आदर्श, आकर्षण, मनाली, अंकित, अर्जुन, रितिक, प्रियंका, पूजा, सोमा, अरनव, श्रुति, शशि, अभिषेक, श्रीनिवास, जगबंधुनाथ मंडल, मो सितारा, टिंकू सरकार, तुलसी महतो, राजकिशोर, उत्तम सहित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी