सीआइएसएफ कैंप में रंगरलिया, जवान निलंबित

धनसार : बस्ताकोला कैंप में गुरुवार शाम लोगों ने सीआइएसएफ जवान रूपेन्द्र कुमार युवती के साथ रंगरलियां

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 01:06 AM (IST)
सीआइएसएफ कैंप में रंगरलिया, जवान निलंबित

धनसार : बस्ताकोला कैंप में गुरुवार शाम लोगों ने सीआइएसएफ जवान रूपेन्द्र कुमार युवती के साथ रंगरलियां मनाते धर दबोचा। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गयी। महिलाओं ने दोनों की जमकर फजीहत की। लेकिन मौका मिलते ही दोनों वहां से रफू चक्कर हो गए।

सूचना पाकर इंस्पेक्टर एमके भदानी व पोस्ट कमांडेंट बाला राजू कैंप पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना डीजी व डीआइजी को दे दी गयी है। उनके आदेश पर जवान को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए एक समिति बनायी गयी है।

कांग्रेस नेत्री गायत्री पासवान, राजद दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवल किशोर पासवान ने जवान की करतूत की कड़ी निंदा की है।

...यह है मामला :

धनसार : रूपेंद्र कुमार गुरुवार दोपहर अपनी बाइक पर एक युवती को बिठा कर लाया। वह कैंप के पीछे से उसे अंदर ले गया और उसके साथ मौज मस्ती करने लगा। कुछ लोग चुपचाप यह नजारा देख रहे थे। धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गयी। कांग्रेस नेत्री गायत्री पासवान कुछ लोगों के साथ कैंप पहुंची और कमरे को खुलवाया। जवान व युवती वहां आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए। मामले की सूचना सीआइएसएफ के आला अफसरों को दी गयी। अधिकारी जब तक पहुंचते दोनों मौका देख भाग निकले। बताते हैं कि रूपेंद्र कई दिनों से ऐसा कर रहा था। इस कैंप में एक दारोगा एफ आजम भी तैनात हैं, परंतु उन्होंने कभी भी मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को नहीं दी।

मामला संगीन है।

सीआइएसएफ के आला अफसरों को मामले की जानकारी दे दी गयी है। उनके निर्देश पर जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला संगीन है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

बाला राजू, पोस्ट कमांडेंट राजापुर

chat bot
आपका साथी