कालूबथान में फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 1.20 लाख

कालूबथान में फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 1.20 लाख संस, कालूबथान: बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्टल दिखा फाइनेंस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 06:24 PM (IST)
कालूबथान में फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 1.20 लाख
कालूबथान में फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 1.20 लाख

फोटो संख्या 07 एमटीएन 04 है संस, कालूबथान: बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्टल दिखा फाइनेंस कर्मी से 1.20 लाख रुपये लूट लिए। घटना कालूबथान ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी-बलियापुर मुख्य सड़क के खोखरापहाड़ी स्थित जागृति उच्च विद्यालय के समीप की है। सूचना पाकर कालूबथान ओपी प्रभारी सच्चिदानंद साहू घटनास्थल पर पहुचे तथा भुक्तभोगी से घटना के बारे में पूछताछ की।

फाइनेंस कर्मी हसीम अंसारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वह कालूबथान क्षेत्र के धोबाड़ी गांव के तीन, दलदली के दो व डुमरिया के दो महिला समूह सेंटरों से ऋण की वसूली कर लगभग एक लाख 20 हजार रुपये लेकर बाइक ( जेएच 11 एन-8013) पर सवार होकर मैथन प्रोफेसर कॉलोनी स्थित भारत फाइनेंस कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दोनों तरफ से घेर कर गाली देते हुए बाइक की चाबी मांगी। मना किया तो अपराधियों ने मारपीट कर बाइक को जमीन पर गिरा दिया। बाइक से चाबी निकालकर डक्की खोला। डिक्की में रखे बैग में रखे एक लाख 20 हजार रुपये निकालकर पंचेत की ओर भाग गए। चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ उड़ाई सामग्री

संस, पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने नया प्राथमिक विद्यालय कमारकुल्ही के कार्यालय एवं स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय कार्यालय में मौजूद अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे दो सौ रुपये व बिस्कुट चोरी कर ली।

chat bot
आपका साथी