बीसीसीएल पर जलकर का 12 करोड़ बाकी, झमाडा काटेगा पानी कनेक्शन

झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) प्रबंधन बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है। जलकर के इन बड़े बकाएदारों का अब पानी कनेक्शन काटा जाएगा। इसके लिए विभाग ने एक सूची तैयार की है। इसमें बीसीसीएल क्षेत्र का लोदना और गोविदपुर एरिया शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 10:21 PM (IST)
बीसीसीएल पर जलकर का 12 करोड़ बाकी, झमाडा काटेगा पानी कनेक्शन
बीसीसीएल पर जलकर का 12 करोड़ बाकी, झमाडा काटेगा पानी कनेक्शन

जागरण संवाददाता, धनबाद : झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) प्रबंधन बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है। जलकर के इन बड़े बकाएदारों का अब पानी कनेक्शन काटा जाएगा। इसके लिए विभाग ने एक सूची तैयार की है। इसमें बीसीसीएल क्षेत्र का लोदना और गोविदपुर एरिया शामिल है। किस एरिया का कितना बकाया है, इसी आधार पर कटौती जी जाएगी। झमाडा का बीसीसीएल पर हर तीन माह में आठ से नौ करोड़ रुपये पानी का बिल बनता है। इस बार 12 करोड़ 13 लाख 36 हजार रुपया बकाया है। इसको लेकर झमाडा किसी भी सूरत में रियायत देने के मूड में नहीं है। झमाडा के तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला एवं एसडीओ पंकज झा ने बताया कि कई बार बिल एवं मौखिक रूप से बकाया भुगतान के लिए कहा गया है। अभी तक लोदना और गोविदपुर एरिया से बिल भुगतान नहीं हुआ, इसे लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। विभाग का तर्क है कि फंड नहीं मिलेगा तो कर्मचारियों का वेतन कहां से देंगे। बार-बार इनसे बकाया भुगतान करने को कहा गया लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो पाया है।

------------------------

किस इलाके में कितना बकाया

- भूली टाउनशिप : 58 लाख 14 रुपए

- एमआरएस : सात लाख 30 हजार

- पीबी एरिया : दो करोड़ तीन लाख

- बस्ताकोला : 9 में 78 लाख 89 हजार

- लोदना : 10 में तीन करोड़ 61 लाख

- इजी : 13 लाख 40 हजार

- गोविदपुर : 28 लाख 675 रुपए

- कतरास चार नंबर : 10 लाख 57 हजार

- सिजुआ : एक एक करोड़ 20 लाख

- कुसुंडा : 87 लाख 70 हजार

chat bot
आपका साथी