ढाई माह गुजरने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा

संवाद सहयोगी, बलियापुर, धनबाद : दूधिया गांव के रजवार टोला की रहने वाली रुदनी देवी की मौत वज्रपात से

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:28 PM (IST)
ढाई माह गुजरने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा

संवाद सहयोगी, बलियापुर, धनबाद : दूधिया गांव के रजवार टोला की रहने वाली रुदनी देवी की मौत वज्रपात से 15 अगस्त को हो गई थी। इस घटना के ढाई माह गुजर जाने के बाद भी रुदनी के परिजनों को मुआवजा की राशि नहीं मिली है।

बताते हैं कि वज्रपात की घटना में पवन रजवार की पत्नी रुदनी देवी की वज्रपात में मौत हो गई थी। गांव के ही पांच अन्य लोग घायल हो गये थे। रुदनी देवी बीपीएल परिवार की सदस्य थी। उसकी आठ पुत्रियों में तीन की ही शादी हुई है। पति पवन रजवार मूक बधिर हैं। रुदनी देवी ही किसी प्रकार आसपास काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। उसकी मौत से पूरा परिवार आर्थिक बदहाली झेल रहा है। हालांकि वज्रपात की घटना में मरने वालों के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है। पर, रुदनी के परिजनों को राशि नहीं मिल सकी है। बलियापुर अंचल कार्यालय के प्रभारी अंचल निरीक्षक कलेश्वर सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने को अंचल कार्यालय ने प्रतिवेदन भेज दिया है। मरने वाली के पोस्टमार्टम संबंधी प्रपत्र में रुदनी देवी के स्थान पर रुदानी देवी अंकित हो गया है। इसलिये भुगतान में विलंब हो रहा है। नाम में सुधार कर मुआवजा राशि जल्द दे देंगे। रुदनी के परिवार के हालात से हम वाकिफ हैं।

chat bot
आपका साथी