समय पर जांच से कुष्ठ से निजात: चावला

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 09:29 PM (IST)
समय पर जांच से कुष्ठ से निजात: चावला

जामाडोबा : लिपरा इंडिया सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रमुख असीम चावला गुरुवार को जामाडोबा स्थित स्पर्श अस्पताल गये। कहा कि कुष्ठ रोग को समाप्त करने के लिए जागरूकता के अलावा समय-समय पर जांच करानी चाहिये। ताकि इस रोग को जड़ से समाप्त किया जा सके।

बताया कि आठ साल की आयु में कुष्ठ रोग के संकेत यानी सफेद दाग व जगह विशेष के सुन्न होने का अहसास हुआ। परिजनों ने तुरंत इलाज कराया। नतीजतन इससे निजात मिल गई। चावला ने कहा कि टाटा स्टील जिस प्रकार अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर कुष्ठ रोगियों की सेवा में लिपरा सोसाइटी को सहयोग कर रहा है। ठीक उसी प्रकार देश की तमाम बड़ी कंपनिया देश के कोने-कोने में जागरूकता अभियान चलायें तो कुष्ठ रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है। जापान की एक दवा कंपनी मुफ्त में डब्ल्यूएचओ के माध्यम से पूरी दुनिया के कुष्ठ रोगियों के बीच दवा वितरण का काम किया है। लिपरा के कर्मी काफी कर्मठ हैं। सेवा भावना से कुष्ठ रोगियों की सेवा करते हैं। झारखंड-बिहार के प्रभारी रजनीश सिंह, जामाडोबा यूनिट प्रभारी लाल बाबू सिंह, संतोष सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी