हनुमानगढ़ी कांड पर भक्तों का उपवास

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 09:27 PM (IST)
हनुमानगढ़ी कांड पर भक्तों का उपवास

झरिया/लोदना : हनुमानगढ़ी मंदिर में रविवार को मांस का टुकड़ा फेंके जाने के चार दिनों बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पांचवें दिन भक्तों का आक्रोश फूटा। बड़ी संख्या में क्षुब्ध भक्तों ने गुरुवार को हनुमान गढ़ी सेवा समिति के बैनर तले सामूहिक उपवास सह सत्याग्रह कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल व हनुमान गढ़ी सेवा समिति के प्रेम बच्चन दास ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर नहीं होने का आरोप जड़ा। पुलिस मामले के दोषियों को पकड़ नहीं रही है। आस्था को आघात पहुंचाने का कार्य हो रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सनातन धर्म सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है। बावजूद कुछ शैतान किस्म के लोग ओछी हरकत कर रहे हैं। ताकि हम विचलित हो। बजरंग दल के उमाशंकर तिवारी ने कहा कि पुलिस पूछती है बताओ क्या मांस फेंकते किसी को देखा है। अरे यदि मांस फेंकने वाले को भक्त देख लेते तो पुलिस की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। ओमप्रकाश अग्रवाल ने मांस फेंके जाने को घटना नहीं बल्कि धर्म पर चोट कहा। उपवास स्थल पर डीएसपी रमाशंकर सिंह पहुंचे। थाना प्रभारी विष्णु रजक ने जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया। अध्यक्षता विजय सिंह ने की। प्रेम बच्चन दास, राजपरिवार की माधवी सिंह, रंजीत सिंह, चैंबर आफ कामर्स का उपेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, मनोज साव, बबन दुबे, अर्जुन विश्वकर्मा, अमरजीत यादव, चंदन, धर्मवीर पासवान, लखन रवानी, महंत सुरेंद्र दास, पुजारी राम लखन पांडेय, श्याम सुंदर पांडे, परमानंद, रिंकू शर्मा, संजय शर्मा, बंटी, विपिन सिन्हा, इंद्रजीत, सचिन, नितेश, अमित चौहान, पंकज, शेखर, सुधीर वर्णवाल, अमरजीत, सूरज, अनुज, मुकेश राणा, रानू आदि थे।

..

उपवास में बहती रही भजनों की धारा :

उपवास के दौरान राम जी की सेना चली, हनुमान का झंडा लहराता रहे समेत अनेक भजनों की गूंज होती रही। आठ बजे से शाम पांच तक भक्त उपवास पर बैठे रहे। जय हनुमान, जय श्रीराम सनातन धर्म की जय घोष होता रहा। महिलाएं की तादात भी काफी रही। महिला श्रद्धालु तारा मधु, कामेश्वरी देवी, उर्मिला, संजू, राखी कुमारी, रेखा, ताबो, ललिता, सुमित्रा, चिंता भजनों के साथ दोषी को तुरंत गिरफ्तार करो, धार्मिक स्थल पर चोट पहुंचाना बंद करो के नारे लगाती रहीं।

..

51 ब्राह्मण आज करेंगे महाआरती :

शुक्रवार की शाम मंदिर में महाआरती 51 ब्राह्मण करेंगे। जानकारी देते हुए भक्त प्रेम बच्चन दास ने कहा कि इसकी तैयारियां हो गई हैं। हम महाआरती कर सद्भाव का संदेश व पुलिस को उसका फर्ज याद दिलायेंगे। ताकि वह दोषी को पकड़े। भक्तों के उपवास के दौरान पुलिस की टुकड़ी सुरक्षा को लेकर मौके पर डटी रही।

..

साजिश का पता लगाए पुलिस : उपवास स्थल पर कई भक्त पूरे मामले को साजिश करार दे रहे थे। इनका कहना था कि पुलिस मुखबिरों का संजाल सजग करे सच्चाई सामने आयेगी। इस मामले में सिर्फ मांस का टुकड़ा फेंकने वाला ही दोषी नहीं है। हो सकता है कि उसके पीछे और असामाजिक तत्वों का दिमाग लगा हो। यदि ऐसे कई लोग हैं तो सभी पर कार्रवाई हो। ताकि दुबारा किसी भी धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्व ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम न दे सकें।

chat bot
आपका साथी