मछली की गाड़ी रोकर ताकादा की गई 10.61 लाख रुपये की लूट

Dhanbad News धनबाद के मछली कारोबारी के मुंशी से अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिए हैं। मुंशी पिकअप वैन पर सवार होकर देवघर की तरफ से आ रहा था। उसके पास ताकादा का पैसा था। अपराधियों ने लूट लिए।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 15 Mar 2022 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 15 Mar 2022 08:29 AM (IST)
मछली की गाड़ी रोकर ताकादा की गई 10.61 लाख रुपये की लूट
मछली कारोबारी के मुंशी से लूट ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। मारगोमुंडा के कुशमाहा-धमनी मुख्य मार्ग पर चेराकुंडी जंगल पर कल्वर्ट के समीप रविवार की रात एक दर्जन बदमाशों ने मछली की गाड़ी को रोककर 10.61 लाख रुपये नकदी लूट ली।

मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में मछली लादकर झारखंड के देवघर और बिहार के बांका के विभिन्न इलाके पहुंचाया जाता है। जिस वक्त घटना हुई गाड़ी पर चालक मनोज कुमार रविदास और मुंशी प्रेम सोनकर इलाके में थे। इन दोनों के पास एक सप्ताह का तकादा किया हुआ रुपया था। जिसे पीकअप वैन के सहारे लेकर धनबाद लौट रहा था।

अपराधी आल्टो कार पर सवार थे। वैन का ओवरटेक करना शुरू किया। कुछ दूरी बाद जब उनकी गाड़ी रूकी तो चार लोग पीकअप वैन पर सवार हो गए। इसके पीछे से बाइक पर सवार और कुछ बदमाश वहां आ धमके तथा गाड़ी के चालक और मुंशी को कब्जे में लेकर दोनों की आंख मुंह बांधकर दूर जंगल लेकर गए। जहां सुनसान इलाके में उन्हें छोड़़ दिया गया। इस दौरान दोनों को धमकी दी गई कि भाग जाओ वरना गोली मार दी जाएगी। इस दौरान बदमाशों ने चालक का मोबाइल भी छीन लिया। वहीं पीक अप वैन में रखे बैग में 10.61 लाख नकदी और वैन की चाबी लेकर बदमाश भाग निकले। घटना के काफी देर बाद चालक व मुंशी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

एसपी धनंजय कुमार सिंह, एसडीपीओ धिरेन्द्र नारायण बंका, मधुपुर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, सर्किल इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ङ्क्षसह, मारगोमुंडा थाना प्रभारी अनुरंजन समद ने मामले की जांच की। चालक व मुंशी दोनों धनबाद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना को लेकर मारगोमुंडा थाने में डकैती का मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी